दुनिया में ऐसी बहुत सी घटनाएं होती हैं, जिस पर यकीन करना मुश्किल होता है और वहीँ जब इसकी हकीकत सामने आती है, तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ दिल दहला दें वाला नजारा यहाँ एक बस्ती में देखने को मिला है. बता दें कि ये बस्ती खौफनाक जंगल के बीचों बीच है और यहाँ रहने वाले लोग इस खास वजह से आधी रात को घने जंगल के बीच खूंखार लकड़बग्घों के बीच जाकर बैठतें हैं. यही नहीं आप इन लोगों को इनके साथ ऐसा करते देखेंगे, तो आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.
यहाँ दावत पर बुलाये जा रहे लकड़बग्घे:
- आपको बता दें कि दुनिया में ऐसी तमाम इंसानी बस्तियां हैं, जिनको घने जंगलों में ही रहना पसंद होता है.
- इसकी वजह से जंगलों में इन लोगों को खूंखार जानवरों से भी सामना करना पड़ता है, लेकिन यहाँ एक घने जंगल के बीच स्थित बस्ती में जो हो रहा है यूज़ शायद किसी ने पहले कभी देखा होगा.
- जगलों के बीच रहने से जंगली जानवर का इंसानी बस्तियों पर धावा बोलना आम बात होती है, लेकिन यहाँ के लोग तो रात होते ही घने जंगल में खूंखार लकड़बग्घों के बीच चले जाते हैं.
- बता दें कि अफ्रीका के सबसे खूंखार चितकबरे लकड़बग्घे शिकार के लिए बहुत बदनाम हैं.
- वो शेरों के बाद अफ्रीका के दूसरे बड़े शिकारी जानवर माने जाते हैं.
- वहीँ ये लकड़बग्घे आये दिन अफ्रीका के कई सारी देशों में बस्तियों पर हमला बोलते रहते हैं, लेकिन इथियोपिया में एक शहर ऐसा है.
- जहां लोग इन खतरनाक लकड़बग्घों को अपने साथ दावत पर बुला रहे हैं.
- हरार नाम के इस शहर में करीब 400 सालों से लकड़बग्घों को दावत पर बुलाने की मान्यता है.
- यहाँ के लोगों का मानना है कि ये लकड़बग्घे बुरी आत्माओं को अपना शिकार बनाते हैं.
- आपको बता दें कि इन खूंखार लकड़बग्घों के दो गिरोह हरार शहर में हमेशा से आते रहते हैं.
- सच में ताजुब होता है कि कोई कैसे खूंखार जानवरों के बीच जा सकता है.
- यूसुफ नाम का ये शख्स एकलौता ऐसा हैं जो सालों से इन खतरनाक लकड़बग्घों को अपने हाथ से खिलाता आ रहा है.
- यूसुफ सालों से इसी शहर में रह रहा है और लकड़बग्घों को अपने हाथ से मांस खिलाता है.