आईएएस वीक 2017 की शुरुआत गुरुवार को राजधानी लखनऊ के विधानसभा स्थित तिलक हॉल में हो गई। सुबह से ही प्रशासनिक अधिकारियों का आना शुरू हो गया। पहले दिन ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10 बजे आईएएस वीक में पहुंचे। यहां सीएम का पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अफसरों को संबोधित किया।
सीएम आवास पर लंच की व्यवस्था
- आईएएस अफसरों का लंच मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित किया गया है।
- पहले दिन ही राज्यपाल भी अफसरों को डिनर देंगे।
- इसके बाद राजभवन में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।
दूसरे दिन अफसरों की अनुअल जनरल मीटिंग
- आईएएस वीक के दूसरे दिन अफसरों की अनुअल जनरल मीटिंग होगी।
- इसमें सीनियर आईएएस अफसर अपनी मांगों और मौजूदा चुनौतियों को लेकर चर्चा करेंगे।
- इसी दिन शाम को सर्विस डिनर का आयोजन किया जाएगा।
आईएएस और आईपीएस अफसरों के बीच क्रिकेट मैच
- आगामी 16 दिसंबर यानी तीसरे दिन आईएएस और आईपीएस अफसरों के बीच क्रिकेट मैच होगा।
- इस दिन फोटोग्राफी प्रतियोगिता, फ्लॉवर अरेंजमेंट प्रतियोगिता, चिल्ड्रेन क्वीज, पेंटिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया जाएगा।
- आखिरी दिन 17 दिसंबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आईएएस वर्सेस आईपीएस किक्रेट मैच और इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में सर्विस एट होम।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें