आईसीसी अध्यक्ष शशांक मनोहर ने अपने पद से हटने के फैसले को फिलहाल टाल दिया है। अब शशांक मनोहर आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन तक अपने पद पर बने रहेंगे।
मनोहर ने टाला आईसीसी अध्यक्ष पद से हटने का फैसला-
- अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन शशांक मनोहर अपने पद पर बने रहेंगे।
- आईसीसी ने शशांक को पद पर बनाये रखने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया था।
- इस प्रस्ताव में आईसीसी उनसे उनके पद बने रहने की गुजारिश की गई थी।
- बोर्ड ने शशांक से गुजारिश करते हुए यह कहा कि जब तक गवर्नेस और वित्तीय मामलों को लेकर प्रक्रिया पूरी नहीं होती तब तक के लिए इस्तीफा वापस ले लें।
शशांक ने निजी कारणों से दिया था इस्तीफ़ा-
- अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
- शशांक मनोहर ने कहा था कि निजी कारणों से यह इस्तीफ़ा दिया है।
- शशांक मनोहर मई 2016 में आईसीसी के अध्यक्ष पद के लिए चुने गए थे।
- वह इस खेल के शासी निकाय के पहले स्वतंत्र अध्यक्ष बने थे।
- 2015 को जगमोहन डालमिया के निधन के बाद शशांक मनोहर को फिर से बीसीसीआई अध्यक्ष बने थे।
यह भी पढ़ें: शशांक मनोहर ने आईसीसी अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफ़ा
यह भी पढ़ें: बीसीसीआई पर भड़के अनुराग ठाकुर, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बताया अहंकारपूर्ण!