ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2017(ICC champions trophy 2017) टूर्नामेंट के लीग मैच अब अपने अंतिम चरणों में पहुँच चुके हैं, इसी क्रम में रविवार 11 जून को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच ग्रुप ‘बी’ का अतिमहत्वपूर्ण मुकाबला होना था। जिसके तहत भारत ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग का फैसला लिया।
ग्रुप ‘बी’ बना ग्रुप ऑफ़ डेथ(ICC champions trophy 2017):
- ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, भारत, श्रीलंका के साथ पाकिस्तान है।
- सभी ने 2 मैच खेले हैं और इन सभी के खाते में 2 अंक हैं।
- भारत का रन रेट इन सभी से बेहतर है और ग्रुप में टॉप पर है।
- वहीँ पाकिस्तान की हालात थोड़ी कमजोर है।
- रन रेट के मामले में पाक चौथे स्थान पर है और ग्रुप में भी।
- इस लिहाज से पाकिस्तान को थोड़ी मुश्किल होती दिखाई दे रही है।
- इस ग्रुप से दो टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी।
- अर्थात, आखिरी मुकाबले के बाद ही इस ग्रुप के अंतिम दो टीमों का फैसला हो सकेगा।
बारिश से बिगड़ सकता है समीकरण(ICC champions trophy 2017):
- बारिश होने की संभावना लगभग सभी मैच में बनी हुई है।
- ऐसे में कोई भी टीम अंक बाँटने की स्थिति में नहीं होगी।
- अंक बाँटने की स्थिति में रन रेट महत्वपूर्ण हो जायेगा।
- सभी समीकरणों को देखते हुए इस ग्रुप के मैच को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है।
- ऐसे में टीमों के पास मैच में रन रेट को बेहतर करने अतिरिक्त दबाव भी होगा।
- हालाँकि पिच अभी तक बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त दिखाई दी है।
- लेकिन बारिश उस टीम किसी भी टीम को बाहर करने में अहम भूमिका निभा सकती है।
- भारत मैच हारने की स्थिति में ही मुश्किल में पड़ सकता है।