डीआरएस मामले में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपना फैसला सुनाया है और कहा कि इस मामले में किसी भी खिलाड़ी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। आईसीसी के सीईओ डेविड रिचर्डसन ने कहा कि वह चाहते हैं कि दोनों टीमें अगले मैच पर ध्यान केंद्रित करें।
आईसीसी ने सुनाया अपना फैसला-
- बेंगलुरु टेस्ट में हुए डीआरएस मामले में आईसीसी ने अपना फैसला सुनाया है।
- आईसीसी ने साफ किया है कि इस मामले में किसी खिलाड़ी पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।
- आईसीसी ने कहा, ‘बेंगलुरू टेस्ट के बाद आईसीसी आचार संहिता के तहत किसी खिलाड़ी के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया गया है।’
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की थी।
- आईसीसी के सीईओ डेविड रिचर्डसन ने कहा, ‘रांची में होने वाली टेस्ट मैच में दोनों टीमें अपना ध्यान केंद्रित करें।’
- विराट कोहली ने स्टीव स्मिथ की डीआरएस के लिए ड्रेसिंग रूम की मदद लेने की आलोचना की थी।
- इसके बाद कई भारतीय क्रिकेटरों ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की आलोचना की थी।
यह भी पढ़ें: DRS मामले में घिरे कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ, तेज़ हुई कार्रवाई की मांग
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने किया स्टीव स्मिथ का बचाव, बीसीसीआई ने की कार्रवाई की मांग