अभी हाल ही में भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज हुई थी, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 3-0 से पटकनी दी थी, इसी बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टेस्ट क्रिकेट की रैंकिंग जारी की है।
शिखर धवन और लोकेश राहुल ने लगायी छलांग:
- श्रीलंका के तीन टेस्ट मैच की सीरीज भारत जीत चुका है।
- इसी बीच ICC की ओर से ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की गयी है।
- जिसके तहत भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन और लोकेश राहुल ने छलांग लगायी है।
- गौरतलब है कि, तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने श्रीलंका को पारी और 171 रनों से हराया था।
- इसके साथ ही अंतिम टेस्ट में शिखर धवन 119 रन के साथ शीर्ष पर मौजूद थे।
- साथ ही भारत ने यह टेस्ट मात्र तीन दिनों में जीत लिया था।
9वें पायदान पर पहुंचे लोकेश राहुल:
- दिल्ली के लोकेश राहुल ने 3 टेस्ट में दो शतक के साथ सर्वाधिक 358 रन बनाए,
- लोकेश राहुल को मैन आफ द सीरीज भी चुना गया।
- लोकेश राहुल ने धवन के साथ पहले विकेट की 188 रन की साझेदारी में 85 रन का योगदान दिया था।
- राहुल ने दो स्थान के फायदे से अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ नौवीं रैंकिंग की बराबरी की।
- राहुल ने इस साल जुलाई में पहली बार करियर की सर्वश्रेष्ठ नौवीं रैंकिंग हासिल की थी।
अन्य भारतीय क्रिकेटरों की रैंकिंग:
- हार्दिक पंड्या- 68वीं रैंकिंग
- मोहम्मद शमी- 19वीं रैंकिंग
- तेज गेंदबाज उमेश यादव- 21वीं रैंकिंग
- कुलदीप यादव- 58वें स्थान
- सनदाकन- 57वें स्थान पर पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ें: ‘रियो के रंग’ में समायी ‘संगम नगरी’, युवा कलाकार ने ताश से बनाया स्टेडियम!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार