अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) 2018 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में दो और टीमे जोड़ने के लिए तैयार है। अब इस वर्ल्डकप में सुपर 10 की जगह सुपर 12 राउंंड होगा। वर्ल्ड कप टी-20 में दो टीमें बढ़ाने की ये बात आईसीसी के सालाना सम्मेेलन के बाद सामने आई है। इसको लेकर आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर ने घोषणा भी की, जिसकी पुष्टि इस सप्ताह के अंत तक की जा सकती है।
- इस सालाना सम्मेलन में कई ऐसोसिएट देशो ने भी भाग लिया था। आईसीसी की पहल से अब छोटी टीमो को भी टी-20 वर्ल्ड कप में अपने आपको साबित करने का मौका मिलेगा
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) 2018 में होने वाले वर्ल्ड टी20 के मुख्य ड्रॉ में दो और टीमों को जोड़ने के लिए तैयार है।
- आईसीसी की पहल से अब छोटी टीमो को भी टी-20 वर्ल्ड कप में अपने आपको साबित करने का मौका मिलेगा।
- इससे पहले इस टूर्नामेंट में सिर्फ 10 बड़ी टीमो को ही खेलने का मौका मिलता था।
- इस बात के भी संंकेत है कि एेेसोसिएट के प्रतिनिधियों को आईसीसी बोर्ड में पूर्ण मतदान अधिकार भी दिया जा सकता है।
- आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर ने घोषणा की कि आईसीसी में एसोसिएट देशों के तीन प्रतिनिधियों को पूर्ण मतदान अधिकार देने का प्रस्ताव है और इसे इस सप्ताह के आखिर में मंजूरी मिल सकती है।
- हांगकाग क्रिकेट संंघ मुख्य कार्यकारी टिम कटलर ने कहा, ‘मैंने जो सुना है उसके अनुसार दो टीमों को जोड़कर सुपर 12 तैयार किया जाएगा।
- आईसीसी बोर्ड में सहयोगी देशों के प्रतिनिधियों में भी बदलाव किया गया है।
- क्रिकेट आयरलैंड के रोस मैक्लम बरमुडा के निल स्पेट का स्थान लेंगे।
- बाकी दो सदस्य, सिंगापुर के इमरान ख्वाजा और नामीबिया के फ्रैंक्वा एरासमुस बने रहेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें