आईसीसी महिला विश्व कप के तीसरे मैच में भारतीय टीम चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी। बता दें कि भारतीय महिला टीम इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रही है।

आज भिड़ेंगें भारत-पाकिस्तान-

  • रविवार को आईसीसी महिला विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें भिड़ेंगी।
  • भारतीय महिला टीम को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
  • पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाई है।
  • बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।

टीम इंडिया है फॉर्म में-

  • भारतीय महिला टीम इस समय फॉर्म में चल रही है।
  • भारत ने अपनी पिछली चार एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखलाओं में जीत हासिल की है।
  • आईसीसी महिला विश्व कप में भारतीय टीम लय में है।
  • टीम ने इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं गवांया है।
  • भारतीय महिला टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी।
  • इस मुकाबले में सबसे खास बात यह है कि महिला वनडे क्रिकेट में भारत पाकिस्तान से आज तक एक भी मैच नहीं हारा है।

पाकिस्तान टीम के क्या है हाल-

  • पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में पहली जीत का इंतजार है।
  • टीम जीत का खाता खोलने को बेकरार है।
  • ऐसे में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ जीत से अच्छा पाक के लिए और कुछ नहीं हो सकता।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें