एक नए अध्ययन में यह दावा किया है कि गया है ब्रिटेन के आधे से अधिक अंपायरों ने कहा है कि उन्हें अपशब्दों और आक्रामक विरोध का सामना करना पड़ता है. पोर्ट्समाउथ विश्वविद्यालय ने सैकड़ों अंपायरों द्वारा झेले गए अपनाम के आंकड़े जुटाए हैं.
सर्वे में 763 अंपायरों को किया गया शामिल-
- इस सर्वे में इंग्लैंड के कुल 763 अंपायरों को शामिल किया गया है.
- इनमें से आधों का कहना है कि उन्हें सत्र में कई बार अपशब्दों का सामना करना पड़ता है.
- सर्वे के दौरान 40 प्रतिशत से अधिक ने कहा कि इन अपशब्दों के बाद वह स्वयं से सवाल पूछते हैं कि वह अंपायरिंग जारी रखें या नहीं.
- एक अंपायर ने कहा कि उन्हें नियमित तौर पर इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है.
- ‘बीबीसी’ ने अंपायर के हवाले से कहा, ‘एक व्यक्ति ने मेरे ऊपर थूका.’
- आगे उन्होंने कहा, ‘आप कैसा महसूस करोगे अगर कोई आपके ऊपर थूकेगा.’
- उन्होंने कहा, ‘मुझे अपमानजनक शब्द कहे जाते हैं, यह नियमित तौर पर होता है, प्रत्येक मैच में.’
- क्रिकेट प्रमुखों का कहना है कि अंपायर खेल के लिए महत्वपूर्ण हैं.
- उन्होंने कहा कि ये नतीजे निराशाजनक हैं लेकिन हैरानी भरे नहीं.
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ चल सकता है अश्विन का जादू