चार देशों के आमंत्रित टूर्नामेंट में भारतीय पुरुष हॉकी टीम न्यूज़ीलैण्ड से 2-3 से हारकर ख़िताब की दौड़ से बाहर हो गई है. अब भारत को तीसरे और चौथे स्थान के लिए रविवार को मलेशिया के खिलाफ खेलना होगा.
ख़िताब की दौड़ से बाहर हुई भारतीय टीम-
- भारत ने पहले क्वार्टर में न्यूज़ीलैण्ड पर दबाव बनाया था.
- पेनल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ रुपिंदर पल सिंह ने दूसरे क्वार्टर में टीम को एक गोल की बढ़त दिलाई.
- तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमें आक्रामक थी और गोल करने का भरपूर प्रयास कर रही थी.
- भारतीय गोलकीपर आकाश चिकते ने किवी टीम के कई प्रयासों को नाकाम किया.
- तीसरे क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई.
- चौथा और अंतिम क्वार्टर रोमांच से भरा था.
- 47वें मिनट में निक रोस और अगले ही मिनट में जैकब स्मिथ ने गोल कर किवी टीम को बढ़त दिलाई.
- इसी के साथ भारतीय टीम दबाव में आ गई.
- 57वें मिनट में ह्यूगो इंग्लिश ने किवी टीम के लिए तीसरा गोल किया.
- कुछ सेकंड बाद भारत को पेनलिटी कार्नर मिला इसमें रुपिंदर ने भारत के लिए दूसरा गोल किया.
- इसके बाद भारत ने बराबरी के कुछ मौके बनाये लेकिन वह उन्हें अपने पक्ष में मोड़ने में कामयाब नहीं रहा.
- और इसके साथ ही भारतीय टीम इस खिताबी दौड़ से बाहर हो गई.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें