प्रतिष्ठित दलीप ट्रॉफी (duleep trophy) का आगाज लखनऊ में खेले जा रहे इंडिया रेड और इंडिया ग्रीन के मुकाबले से हुआ. इंडिया ग्रीन के खिलाफ इंडिया रेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. खेल के दूसरे दिन इंडिया रेड की टीम 323 रन बनाकर आउट हो गई. जबकि इंडिया ग्रीन की शुरुआत भी ख़राब रही और टीम के स्टार बल्लेबाज मुरली विजय जल्दी ही पवेलियन लौट गए. विजय को कर्ण शर्मा ने 4 रनों के स्कोर पर एलबीडबल्यू आउट किया. जबकि करुण नायर और समर्थ क्रीज पर हैं. टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं.
प्रियांक पंचाल ने जड़ा था शतक:
- इंडिया रेड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.
- सुदीप चटर्जी को मौका मिला और उन्हें पारी की शुरुआत करने के लिए प्रियांक पंचाल के साथ भेजा गया.
- प्रियांक पंचाल और सुदीप ने सधी हुई शुरुआत की थी.
- इंडिया रेड ने पहली पारी में 323 रन बनाये.
- प्रियांक 105 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलकर आउट हुए.
- जबकि सुदीप 52 रनों के स्कोर पर अनिकेत का शिकार बने.
- इसके अलावा दिनेश कार्तिक ही इंडिया ग्रीन के गेंदबाजों का मुकाबला कर सके.
- दिनेश कार्तिक ने 50 रन बनाये और 8वें खिलाड़ी के रूप में आउट हुए.
- जबकि इंडिया ग्रीन की तरफ से सिराज ने 2 विकेट झटके.
- वहीँ करुण नायर ने 2 और मुरली विजय को3 सफलता हाथ लगी.
- नदीम ने भी एक खिलाड़ी को आउट किया.
- अनिकेत और नवदीप ने एक-एक विकेट हासिल किये.
- इंडिया रेड की टीम 323 रन बनाकर आउट हो गई.