ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरा एकदिवसीय मैच इंदौर में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. 16 ओवरों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वार्नर का विकेट खोकर 79 रन बना लिए हैं. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 0-2 से पीछे है.
इसके पहले भारत ने दोनों मैच जीते:
- भारत ने इसके पहले कोलकाता और चेन्नई में जीत दर्ज की थी.
- कोलकाता में भारत ने 50 रनों से जीत दर्ज की थी.
- इस मैच में कोहली ने 92 रनों की शानदार पारी खेली थी.
- जबकि इसी मैच में भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने हैट्रिक ली थी.
- इसके साथ ही वो चेतन शर्मा और कपिल देव के बाद एकदिवसीय में ये कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय बन गए थे.
- जबकि चेन्नई में हार्दिक पंड्या और धोनी ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
87-5 से भारत ने की थी वापसी:
- भारत का स्कोर एक वक्त 87-5 था.
- वक्त की नजाकत को देखते हुए विकेट रोककर खेलना शुरू किया.
- हार्दिक पंड्या ने इसके बाद हाथ खोलने शुरू किये.
- पंड्या को जीवनदान भी मिला जब स्मिथ ने स्लिप में उनका कैच छोड़ दिया था.
- वहीँ जम्पा के एक ही ओवर में पंड्या ने 3 लगातार छक्के जड़ दिए.
- हार्दिक पंड्या ने शानदार 83 रन बनाये.
- महेंद्र सिंह धोनी 79 और भुवी 32 रन बनाये.
- टीम का स्कोर 50 ओवर की समाप्ति पर 281 रनों पर पहुँच गया.
- जबकि भारत ने 7 विकेट खोये.
- भुवी और धोनी के बीच पचास रनों की साझेदारी पूरी हो गई.
- ऑस्ट्रेलिया 21 ओवर के संशोधित खेल में हार गया.