बांग्लादेश की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुँच चुकी है. बांग्लादेश का मुकाबला भारत से होगा. बांग्लादेश की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में एक मैच और कुछ किस्मत के सहारे सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया है.
खोने को कुछ नहीं बांग्लादेश के पास:
- बांग्लादेश की टीम ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया है लेकिन भारत को चौंका देने वाला प्रदर्शन नहीं दिखा है.
- फिर भी बांग्लादेश 2007 विश्व कप की खुशनुमा यादों को दोहराने की फ़िराक में होगी.
- बांग्लादेश ने भारत को लीग मैच में हरा दिया था जिसके कारण भारत पहले ही राउंड में बाहर हो गया.
- सेमीफाइनल में बांग्लादेश के पास खोने को कुछ नही होगा लेकिन पाने को बहुत कुछ.
- पहली बार सेमीफाइनल में भारत के सामने होगी ये एशियाई टीम.
- आक्रामक खेल तो दिखाना ही होगा लेकिन उसके अलावा भारत को रोकने के लिए कुछ अलग करना होगा
भारत-बांग्लादेश के बीच होगा सेमीफाइनल:
- भारत का मुकाबला अब बांग्लादेश से होना है.
- बांग्लादेश ने अबतक इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है.
- पिछले कुछ सालों में बांग्लादेश ने अपने प्रदर्शन में बहुत सुधार किया है.
- बांग्लादेश की टीम कमजोर टीम नहीं रह गई है जो बड़ी टीमों के खिलाफ आसानी से आत्म-समर्पण कर दे.
- बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराकर बाहर कर दिया.
- इसके अलावा बारिश के कारण रद्द हुए मैच के एक अंक सहित 3 अंकों के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई.