भारत ने जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2016 का पहला मैच 4-0 से जीत लिया है, भारत ने कनाडा को खेल के हर विभाग में पछाड़ा। मैच से पहले यूपी के राज्यपाल ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाया और उसके बाद दोनों देशों का राष्ट्रगान संपन्न हुआ. स्टेडियम में चारो तरफ इंडिया-इंडिया के शोर के बीच भारत ने अपना विश्व कप अभियान शुरू किया. अपार समर्थन के बीच खिलाड़ियों ने भी अपने खेल के साथ पहले मैच में न्याय किया है.
[ultimate_gallery id=”34895″]
मैच के पहले हाफ के 12वें और 13वें मिनट में भारत को दो पेनाल्टी कार्नर मिले लेकिन टीम इसे गोल में बदलने में कामयाब नहीं हो सकी। उसके बाद मंदीप सिंह ने पहले हाफ के आखिरी मिनट में गोल दागकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई।
भारत अपना अगला मैच 10 दिसम्बर को खेलेगा. इस मैच में जीत के साथ भारत अगले राउंड में प्रवेश कर लेगा. कनाडा के खिलाफ भारत का आक्रमण बेहद शानदार रहा था. कनाडा को कोई भी मौका नहीं मिल रहा था. खेल के अधिकांश समय कनाडा के गोलपोस्ट के इर्द-गिर्द ही चलता रहा. भारत को इस जीत के बाद पुरे अंक मिले हैं. पूल डी में भारतीय टीम को कड़ी चुनौती इंग्लैंड की टीम से मिलेगी. इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 4-2 से हराया था.