राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत -इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड बहुत मज़बूत स्थिति में नज़र आ रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 404 रन बनाए हैं. भारत ने बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन 319 रन चार विकेट खो कर बनाये. चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय ने अपना-अपना शतक भी लगाया. अमित मिश्रा शून्य पर ही आउट हो गए.
चौथा दिन-
- कुक(46) अपने अर्थशतक की ओर, हमीद ने बनाये 62 रन.
- चौथे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड का स्कोर 114 बिना किसी नुकसान के.
- 100 रन पूरे होने तक कुक 39(92) और हमीद 55(103).
- इंग्लैंड की दूसरी पारी में 100 रन हुए पूरे.
- हसीब हमीद ने अपना डेब्यू अर्धशतक जड़ा.
- भारत की पारी खत्म, इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू
- अश्विन 70 रन बना कर आउट.
- उमेश यादव 5 रन बना कर लौटे पवेलियन.
- जड़ेजा 26 गेंदों में 12 रन बना कर आउट.
- 156 ओवर खत्म होने के साथ ही अश्विन ने अपना अर्धशतक पूरा किया.
- 150 ओवर तक क्रीज़ पर है अश्विन 43(98) और जड़ेजा 4(14)
- 150 ओवर तक भारत का स्कोर 436 सात विकेट के नुकसान पर.
- वृद्धिमान साहा 35(82) रन बना कर आउट.
- लंच ब्रेक तक वृद्धिमान साहा 29(66) और 29(50) पर.
- लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 411 रन 6 विकेट के नुकसान पर.
- 125 ओवर तक वृद्धिमान साहा 8(18) रन और रविचंद्रन अश्विन 18(26) रन बना कर खेल रहे है.
- 125 ओवर तक भारत ने छः विकेट खो कर बनाये 376 रन.
- वृद्धिमान साहा मैदान में उतरे.
- कोहली (40) रहे दुर्भाग्यशाली, विकेट पर लगा पैर, थर्ड अंपायर ने कहा आउट.
- अजिक्य रहाणे मात्र 13 रन बना कर ज़फर अंसारी की बॉल का हुए शिकार.
- चौथे दिन का खेल शुरू, कोहली और अजिंक्य क्रीज़ पर.
तीसरे दिन का खेल-
- तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 319 चार विकेट के नुकसान पर.
- अमित मिश्रा शून्य पर हुए आउट.
- मुरली विजय 126(301) रन बना कर हुए आउट.
- 100 ओवर पूरे होने के बाद भारत का स्कोर 292 दो विकेट की नुकसान पर.
- बेन स्टोक्स की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा(124) कुक को कैच थमा बैठे.
- ब्रेक के बाद चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय ने अपना शतक भी बनाया.
- लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 162 रन एक विकेट के नुकसान पर.
- चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय ने लंच ब्रेक से पहले अपना-अपना अर्धशतक लगाया.
- तीसरे दिन के खेल की शुरुवात में ही गंभीर के रूप में भारत को पहला झटका लगा.
दूसरे दिन का खेल-
- ओवर 15.5 तक गंभीर और विजय ने टीम को अर्द्धशतकीय शुरुआत दी.
- 537 ऑल-आउट. बेन स्टोक्स 128, मोईन अली 117, जो रूट 124.
- बेन स्टोक्स ने पूरा किया चौथा टेस्ट शतक.
- मोईन अली के शतक के बाद बेन स्टोक्स ने भी पूरा किया अर्धशतक.
- मोहम्मद शमी ने मोइन अली का विकेट लिया.
- मोइन अली ने अपना चौथा टेस्ट शतक जड़ा.
पहले दिन का खेल-
- पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के 300 रन पूरे हुए.
- जो रूट ने आगे बढ़कर स्ट्रेट डाइव खेला और गेंद सीधे उमेश यादव के हाथों में पहुंची.
- अंपायर को कैच संदेहजनक लगा, तीसरा अंपायर ने दिया आउट करार.
- मोइन अली के चौके के साथ रूट और अली में 150 रनों की साझेदारी हुई पूरी.
- भारत को मिली पहली सफलता, कप्तान कुक 21 रन बनाकर हुए आउट.
- मोहम्मद शमी के पहले ओवर में अजिंक्ये रहाणे के हाथों छूटा कुक का कैच, मिला जीवनदान.
- उमेश यादव की बेहतरीन गेंदबाज़ी पर 13 रन के स्कोर पर छूटा डेब्यूटांट हबीब का कैच.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें