राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत -इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड बहुत मज़बूत स्थिति में नज़र आ रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 404 रन बनाए हैं. भारत ने बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन 319 रन चार विकेट खो कर बनाये. चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय ने अपना-अपना शतक भी लगाया. अमित मिश्रा शून्य पर ही आउट हो गए.
चौथा दिन-
- कुक(46) अपने अर्थशतक की ओर, हमीद ने बनाये 62 रन.
- चौथे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड का स्कोर 114 बिना किसी नुकसान के.
- 100 रन पूरे होने तक कुक 39(92) और हमीद 55(103).
- इंग्लैंड की दूसरी पारी में 100 रन हुए पूरे.
- हसीब हमीद ने अपना डेब्यू अर्धशतक जड़ा.
- भारत की पारी खत्म, इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू
- अश्विन 70 रन बना कर आउट.
- उमेश यादव 5 रन बना कर लौटे पवेलियन.
- जड़ेजा 26 गेंदों में 12 रन बना कर आउट.
- 156 ओवर खत्म होने के साथ ही अश्विन ने अपना अर्धशतक पूरा किया.
- 150 ओवर तक क्रीज़ पर है अश्विन 43(98) और जड़ेजा 4(14)
- 150 ओवर तक भारत का स्कोर 436 सात विकेट के नुकसान पर.
- वृद्धिमान साहा 35(82) रन बना कर आउट.
- लंच ब्रेक तक वृद्धिमान साहा 29(66) और 29(50) पर.
- लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 411 रन 6 विकेट के नुकसान पर.
- 125 ओवर तक वृद्धिमान साहा 8(18) रन और रविचंद्रन अश्विन 18(26) रन बना कर खेल रहे है.
- 125 ओवर तक भारत ने छः विकेट खो कर बनाये 376 रन.
- वृद्धिमान साहा मैदान में उतरे.
- कोहली (40) रहे दुर्भाग्यशाली, विकेट पर लगा पैर, थर्ड अंपायर ने कहा आउट.
- अजिक्य रहाणे मात्र 13 रन बना कर ज़फर अंसारी की बॉल का हुए शिकार.
- चौथे दिन का खेल शुरू, कोहली और अजिंक्य क्रीज़ पर.
तीसरे दिन का खेल-
- तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 319 चार विकेट के नुकसान पर.
- अमित मिश्रा शून्य पर हुए आउट.
- मुरली विजय 126(301) रन बना कर हुए आउट.
- 100 ओवर पूरे होने के बाद भारत का स्कोर 292 दो विकेट की नुकसान पर.
- बेन स्टोक्स की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा(124) कुक को कैच थमा बैठे.
- ब्रेक के बाद चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय ने अपना शतक भी बनाया.
- लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 162 रन एक विकेट के नुकसान पर.
- चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय ने लंच ब्रेक से पहले अपना-अपना अर्धशतक लगाया.
- तीसरे दिन के खेल की शुरुवात में ही गंभीर के रूप में भारत को पहला झटका लगा.
दूसरे दिन का खेल-
- ओवर 15.5 तक गंभीर और विजय ने टीम को अर्द्धशतकीय शुरुआत दी.
- 537 ऑल-आउट. बेन स्टोक्स 128, मोईन अली 117, जो रूट 124.
- बेन स्टोक्स ने पूरा किया चौथा टेस्ट शतक.
- मोईन अली के शतक के बाद बेन स्टोक्स ने भी पूरा किया अर्धशतक.
- मोहम्मद शमी ने मोइन अली का विकेट लिया.
- मोइन अली ने अपना चौथा टेस्ट शतक जड़ा.
पहले दिन का खेल-
- पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के 300 रन पूरे हुए.
- जो रूट ने आगे बढ़कर स्ट्रेट डाइव खेला और गेंद सीधे उमेश यादव के हाथों में पहुंची.
- अंपायर को कैच संदेहजनक लगा, तीसरा अंपायर ने दिया आउट करार.
- मोइन अली के चौके के साथ रूट और अली में 150 रनों की साझेदारी हुई पूरी.
- भारत को मिली पहली सफलता, कप्तान कुक 21 रन बनाकर हुए आउट.
- मोहम्मद शमी के पहले ओवर में अजिंक्ये रहाणे के हाथों छूटा कुक का कैच, मिला जीवनदान.
- उमेश यादव की बेहतरीन गेंदबाज़ी पर 13 रन के स्कोर पर छूटा डेब्यूटांट हबीब का कैच.