राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत -इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड बहुत मज़बूत स्थिति में नज़र आ रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 404 रन बना लिए हैं. इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से अब तक दो शतक लगाये जा चुके हैं. जो रूट ने ज़बरदस्त पारी खेलते हुए 124 रन बनाये. उनके बाद मोईन अली ने भी 117 रनों की बेहतरीन पारी खेली. बता दें कि वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड पर जीत के बाद टीम इंडिया विश्वास से भरी हुई है. वो पांच टेस्ट मैचों की इस श्रृंखला को जीतने के लिए हर कोशिश करेगी. फिलहाल भारतीय टीम बल्लेबाज़ी कर रही है, और गंभीर के आउट हो जाने के बाद इस समय भारत की स्थिति थोड़ी कमज़ोर नज़र आ रही है.
तीसरे दिन-
- भारत का स्कोर 319 चार विकेट के नुकसान पर.
- अमित मिश्रा शून्य पर हुए आउट.
- मुरली विजय हुए आउट, 126(301) रन बनाये.
- भारत ने 103 ओवेरों में 300 रन पूरे कर लिए है.
- 100 ओवर तक मुरली विजय 117 और विराट कोहली 8 रन बना कर खेल रहे है.
- 100 ओवर पूरे होने के बाद भारत का स्कोर 292 दो विकेट की नुकसान पर.
- विराट कोहली मैदान में आये.
- बेन स्टोक्स की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा(124) कुक को कैच थमा बैठे.
- चेतेश्वर पुजारा ने भी बनाया शतक.
- टी-टाइम के बाद चेतेश्वर पुजारा ने 168 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.
- 75 ओवर तक चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय की 152 रनों की पार्टनरशिप हुई.
- हुआ डीआरएस का उपयोग, पुजारा को मिला फ़ायदा.
- पुजारा को भी मिला एक जीवनदान, आउट होने से बाल-बाल बचे.
- हसीब हमीद ने मुरली विजय का कैच छोड़ा.
- मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने की 100 रनों की पार्टनरशिप.
लंच ब्रेक- भारत का स्कोर 162 रन एक विकेट के नुकसान पर.
- चेतेश्वर पुजारा ने भी बनाया अर्धशतक.
- मुरली विजय ने अपना अर्धशतक पूरा किया.
- गौतम गंभीर 29 रन बना कर आउट.
- टीम इंडिया को शुरूआती ओवर में लगा पहला झटका.
- मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.
दूसरे दिन का खेल-
- ओवर 15.5 तक गंभीर और विजय ने टीम को अर्द्धशतकीय शुरुआत दी.
- 537 ऑल-आउट. बेन स्टोक्स 128, मोईन अली 117, जो रूट 124.
- बेन स्टोक्स ने पूरा किया चौथा टेस्ट शतक.
- मोईन अली के शतक के बाद बेन स्टोक्स ने भी पूरा किया अर्धशतक.
- मोहम्मद शमी ने मोइन अली का विकेट लिया.
- मोइन अली ने अपना चौथा टेस्ट शतक जड़ा.
पहले दिन का खेल-
- पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के 300 रन पूरे हुए.
- जो रूट ने आगे बढ़कर स्ट्रेट डाइव खेला और गेंद सीधे उमेश यादव के हाथों में पहुंची.
- अंपायर को कैच संदेहजनक लगा, तीसरा अंपायर ने दिया आउट करार.
- मोइन अली के चौके के साथ रूट और अली में 150 रनों की साझेदारी हुई पूरी.
- भारत को मिली पहली सफलता, कप्तान कुक 21 रन बनाकर हुए आउट.
- मोहम्मद शमी के पहले ओवर में अजिंक्ये रहाणे के हाथों छूटा कुक का कैच, मिला जीवनदान.
- उमेश यादव की बेहतरीन गेंदबाज़ी पर 13 रन के स्कोर पर छूटा डेब्यूटांट हबीब का कैच.