विराट कोहली के कप्तानी में भारत ने अपना 500 टेस्ट जीता था और न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप किया था. वनडे की कप्तानी महेन्द्र सिंह धोनी के हाथ में है, ऐसे में सवाल यह है कि जो कोहली कर पाए क्या अब वो धोनी कर पाएंगे या नहीं.

इतिहास रचने के लिए उतरेगी टीम इंडिया

  • 16 अक्टूबर को धर्मशाला में टीम इंडिया का बेहद आनोखा मैच होगा.
  • टीम इंडिया पहली ऐसी टीम है जो 900वां वनडे मैच खेलेगी.
  • जिस अंदाज़ से विराट ने 500वें टेस्ट को यादगार बनाया था वैसे ही आशा अब धोनी से भी की जा रही है.
  • इतना ही नही पूरी सीरीज में न्यूजीलैंड को धुल चटाने के लिए धोनी को तैयार रहना होगा.

धोनी की कड़ी परीक्षा-

  • इस सीरीज में धोनी की कप्तानी के साथ साथ उनकी मौजूदा फॉर्म की भी कड़ी परीक्षा होगी.
  • बता दें कि धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने छह सीरीज में से केवल एक सीरीज पर ही अपनी जीत दर्ज करायी है.
  • पिछले 20 महीने से भारतीय टीम ज्यादातर वनडे सीरीज विदेश में ही खेली है.
  • पूरे एक साल बाद धोनी की टीम अपने घर पर कोई वनडे सीरीज खेलेगी.
  • घर पर धोनी की टीम को चुनौती देना इतना आसान नहीं होगा.

करना है पुराना हिसाब चुकता-

  • ये सीरीज धोनी के लिए बदले की सीरीज भी होगी.
  • जनवरी 2014 में धोनी की टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज में करारी शिकस्त मिली थी.
  • अब धोनी को पुराना हिसाब चुकता करना है.
  • टीम इंडिया आज तक अपने घर पर न्यूजीलैंड से कोई वनडे सीरीज नहीं हारी.
  • धोनी इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेंगे.

यह भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष: गौतम गंभीर हुए 35 के, अनोखे रिकार्ड्स है इनके नाम.

यह भी पढ़ें: सुरेश रैना नहीं होंगे न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वन-डे का हिस्सा

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें