Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

IndvsSA: बुमराह-भुवी ने जगाई जीत की आस

jaspreet bumrah

दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला पहले ही गँवा चुकी भारतीय टीम तीसरे टेस्ट मैच में जीत तलाशने उतरी लेकिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का कोहली का फैसला आत्मघाती साबित हुआ और भारतीय टीम पहली पारी में 200 रनों के आंकड़े को भी नहीं छू सकी. भारतीय टीम ने एक बार फिर टीम में बदलाव किये लेकिन ये कारगर साबित नहीं हुआ. रहाने लय में नहीं दिखाई दिए जबकि हार्दिक पंड्या ने भी निराश किया वहीँ टॉप ऑर्डर में विराट और पुजारा ही कुछ देर संघर्ष कर सके. कोहली ने जीवनदान का लाभ उठाकर अर्धशतक तो बना लिया लेकिन उसके बाद ही आउट हो गए. गेंदबाजों का प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है और इसका उदाहरण दूसरे दिन देखने को मिला जब अफ़्रीकी बल्लेबाज रनों के लिए तरसते नजर आये.

194 रनों पर अफ्रीका ढेर:

भुवनेश्वर कुमार ने मार्क्रम को चलता किया तो अफ्रीका ने रबाडा को मैदान पर वक्त बिताने भेज दिया. साथ में एल्गर मौजूद थे. दूसरे दिन 6 रनों पर टीम का स्कोर एक विकेट था जबकि अभी भी 181 रन भारतीय स्कोर से पीछे था. अफ्रीका के बल्लेबाजों को भुवी की गेंदों से पार पाना मुश्किल साबित हुआ. उछाल भरी पिच पर भारत तेज गेंदबाजों के सहारे इस मैच में वापसी की कोशिश में जुटा है. भुवनेश्वर कुमार खेल के दूसरे दिन शुरुआती घंटे में काफी परेशान किया.

बुमराह ने झटके 5 विकेट

डीविलियर्स को बोल्ड करने के साथ ही भुवी ने 3 विकेट अपने खाते में जोड़े. जबकि दिन का आकर्षण बुमराह रहे जिन्होंने 5 विकेट अपनी झोली में डालकर अफ़्रीकी पारी को 194 रनों पर समेटने का काम किया. वहीँ पार्थिव के साथ मुरली ने पारी की शुरुआत की और अफ्रीका के गेंदबाजों को शुरू में खास मौके नहीं दिए. हालाँकि पार्थिव पटेल 19 रनों के स्कोर पर आउट हो गए लेकिन भारत ने 49 रनों के स्कोर पर एक विकेट गंवाने के साथ दिन अपने नाम किया.

2-1 का स्कोर करना चाहेगा भारत

टेस्ट सीरीज में अफ्रीका 2-0 से आगे है वहीँ तीसरे टेस्ट में जीत दर्ज कर टेस्ट की नंबर वन टीम बनने की कोशिश में दक्षिण अफ्रीका की टीम होगी. वहीँ भारतीय टीम के सामने मैच बचाने के अलावा पहले स्थान का ताज बचाने की कोशिश भी होगी. अफ्रीका के दौरे पर भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. अफ्रीका की जमीं पर भारतीय बल्लेबाज रनों के लिए जूझते हुए नजर आये हैं. तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन एक टीम के रूप में अभी भी भारतीय टीम को एक संगठित प्रदर्शन की तलाश है.

Related posts

जूनियर हॉकी वर्ल्डकप की तैयारियों से खुश एफआईएच अध्यक्ष नरिंदर बत्रा

Namita
8 years ago

Meet Meta Wizards, an interactive gaming platform based on the play-to-earn principle.

Desk
3 years ago

नाखून के ये खास निशान बताते हैं आपकी पर्सनालिटी के बारे में!

Praveen Singh
7 years ago
Exit mobile version