भारतीय टीम ने तीसरे मैच में श्रीलंका को हराकर सीरीज अपने नाम कर ली थी. श्रीलंका के पास अब सम्मान के बचाने के लिए बाकी दो मुकाबले जीतने होंगे. भारत इस सीरीज में 3-0 से आगे है. भारत ने अबतक इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं श्रीलंका की टीम मुश्किल दौर से गुजर रही है.
शारदुल ठाकुर ने किया एकदिवसीय में आगाज:
- भारतीय टीम मनीष पांडेय को आज के मैच में मौका दिया गया है.
- केदार जाधव ने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है.
- ऐसे में उनकी जगह मनीष पांडेय को अंतिम 11 में शामिल किया जा सकता है.
- शारदुल ठाकुर को आज के मैच में मौका मिला.
- एक साल के इंतजार के बाद आज ठाकुर पहला मैच खेलेंगे.
- वहीँ धोनी का ये 300वां मैच होगा.
- वहीँ कुलदीप यादव के भी मैच में खेलना तय माना जा रहा है.
श्रीलंका को बचाना होगा सम्मान:
- श्रीलंका ने सीरीज पहले ही गँवा दी है.
- इस मैच में श्रीलंका अपने घरेलु दर्शकों के सामने जीत हासिल करना चाहेगी.
- तीसरे मैच में श्रीलंका के दर्शकों ने अंतिम समय में मैदान में पानी की बोतलें फेंक दी थीं.
- इस कारण मैच करीब आधे घंटे तक रोका गया था.
- श्रीलंका के खिलाड़ियों के चेहरे पर उस वक्त मायूसी साफ़ देखी जा सकती थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें