श्रीलंका के साथ एकदिवसीय सीरीज के बाद अब टी20 सीरीज (ind vs sl) आज से शुरू होने जा रही है. तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज कटक में खेला जाएगा. भारत ने एकदिवसीय सीरीज 2-1 से जीत ली थी. भारत के हाथों लगातार मिल रही हार के बाद श्रीलंका की नजरें टी20 सीरीज पर होंगी. श्रीलंका की कोशिश होगी कि अब कम से कम इस सीरीज को जीतकर खोया हुआ आत्मविश्वास हासिल किया जाये. जबकि भारत भी पूरे दमखम के साथ इस सीरीज में उतरने की तैयारी कर चुका है.
कटक में IND-SL टी20 सीरीज का पहला मैच आज (ind vs sl):
- भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (ind vs sl) का पहला मैच बुधवार को कटक में खेला जाएगा.
- ये मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा.
- रोहित की कप्तानी में वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया की नजर अब इस सीरीज पर है.
- मेजबान टीम इसी साल श्रीलंका को उसी के घर में हुए एकमात्र टी20 मैच में हरा चुकी है.
- सीरीज का पहला टी20 कटक के बाराबती स्टेडियम में होगा.
- इस फॉर्मेट में भारत ने यहां सिर्फ एक टी20 मैच खेला है.
- अक्टूबर 2015 में हुए इस मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया था.
INDvsSL: भारत ने लगातार 8वीं ODI सीरीज जीती
भारत ने जीत दर्ज की:
- भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से मात देकर तीन मैच की सीरीज 2-1 से जीत ली.
- रोहित शर्मा आज जल्दी आउट हो गए लेकिन शिखर धवन और श्रेयस ने टीम को मजबूती प्रदान की.
- श्रेयस ने 65 रनों की पारी खेली.
- जबकि शिखर धवन ने शतक बनाया और 100 रन बनाकर नाबाद रहे.
- इस जीत के साथ भारत ने लगातार 8वीं ODI जीत दर्ज की.
धोनी ने थरंगा को शतक से रोका:
- महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर अपनी स्टंपिंग से स्टेडियम में जोश भर दिया जब थरंगा की थोड़ी सी चूक का फायदा उठाते हुए धोनी ने तेजी से गिल्लियां बिखेर दी.
- भारत को इस मैच को जीतने के लिए 216 रन बनाने थे.