अपनी खुबसूरती के लिए मशहूर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम भारत-ऑस्ट्रेलिया निर्णायक मुकाबले की मेजबानी करने के साथ ही भारत का 27वां और दुनिया का 114वां टेस्ट स्थल बन जाएगा। इससे पहले इस स्टेडियम पर तीन एकदिवसीय और आठ टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जा चुके है।
धर्मशाला बनेगा भारत का 27वां टेस्ट स्थल-
- धर्मशाला में भारत ने अब तक तीन एकदिवसीय मैच खेले है।
- इनमें से दो मैच भारत ने जीता है जबकि एक में हार का सामना किया है।
- भारत ने इस मैदान पर एक टी-20 खेला है जिसमें उसे दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार मिली।
- अब तक भारत ने कुल 81 स्थानों पर टेस्ट खेला है।
- ऐसे में अब धर्मशाला 82वें स्थान पर होगा।
- धर्मशाला टेस्ट मैच की मेजबानी करने वाला 27वां टेस्ट स्थल बनेगा।
- इसके साथ ही धर्मशाला दुनिया का 114वां टेस्ट स्थल बन जाएगा।
- भारत ने ईडन गार्डंस में सर्वाधिक 40 टेस्ट खेले है।
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कई टेस्ट मैचों का आयोजन नए स्थलों पर करवाया है।
- इसी कारण धर्मशाला स्टेडियम पहली बार टेस्ट मैचों की मेजबानी करने वाला छठा स्थल बन जाएगा।
यह भी पढ़ें: एचपीसीए क्यूरेटर सुनील चौहान ने कहा, पिच में होगा अच्छा उछाल!
यह भी पढ़ें: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपना स्थान बचाने उतरेगी ऑस्ट्रेलिया!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें