भारत और ऑस्ट्रेलिया (ind vs aus) के बीच पहला एकदिवसीय मैच चेन्नई में खेला गया. इस मैच में भारत में जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त ले ली. भारतीय टीम ने 87-5 के स्कोर से उबरते हुए धोनी-पंड्या की शानदार साझेदारी की बदौलत 280 का आंकड़ा पार किया. इस मैच में केदार जाधव और भुवनेश्वर कुमार ने छोटी मगर काफी उपयोगी पारी खेली थी. बारिश के कारण मैच को 21 ओवर तक सीमित कर दिया गया था. जबकि ऑस्ट्रलिया 164 रनों के लक्ष्य को नहीं पा सका और पहले मैच में कंगारुओं को हार का सामना करना पड़ा था. आज सीरीज का दूसरा मुकाबला (second one day international) खेला जाना है.
बारिश के कारण धुल सकता है मैच:
- आज दूसरे एकदिवसीय मैच में दोनों टीम कोलकाता में आमने सामने होंगी.
- हालाँकि बारिश के कारण यहाँ भी मैच बाधित होने की सम्भावना जताई जा रही है.
- भारत अगर आज का मैच जीत लेता है तो एक दिवसीय में टीम नंबर 1 बन जाएगी.
- स्मिथ आज अपना 100वां एकदिवसीय मैच खेलेंगे.
- इस मैच को लेकर काफी संशय बना हुआ है.
- लगातार बारिश के कारण मैच पूरे ओवर का होगा, ऐसा मुश्किल लग रहा है.
- ऐसे में दोनों ही टीमें फटाफट फ़ॉर्मेट के लिए भी तैयार होंगी.
- ऑस्ट्रेलिया को पिछले मैच में अचानक टी-20 फॉर्मेट में खेलना पड़ा था.
- यही बात स्पिनर जम्पा ने भी स्वीकार की थी.
- ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम कभी भी पलटवार कर सकती है.
- ऐसे में भारतीय टीम उसे कमतर आंकने की भूल नहीं करना चाहेगी.