जूनियर हॉकी वर्ल्डकप का क्वार्टर फाइनल मुकाबला भारत और स्पेन के बीच खेला गया. लखनऊ के स्पोर्ट्स अकादमी में स्थित मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारत और स्पेन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. स्पेन के बराबरी के बाद बढ़त बनाते हुए टीम इंडिया ने 2-1 से इस मैच को जीत लिया.
बराबरी का था मुकाबला-
[ultimate_gallery id=”36948″]
- भारत-स्पेन के बीच क्वार्टर फाइनल का मैच खेला गया.
- इस मैच में दोनों टीमों ने एक दोसरे को कांटे की टक्कर दी.
- लेकिन भारत ने मेहमान टीम यह मुकाबला जीत कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.
- पूल-सी से स्पेन और पूल-डी से भारत ने इस क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी.
- इस मैच की जीत के साथ ही भारत ने हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की कर ली है.
- अब इंडियन टीम का मुकाबला दूसरी सेमीफाइनलिस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया से होगा.
- क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल्स में अपनी जगह पक्की की है.
- इसके अलावा सेमी फाइनल्स में बेल्जियम और जर्मनी की भिडंत होगी.