भारत और वेस्टइंडीज के बीच यहाँ एंटीगुआ के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने चौथे दिन ही एक पारी और 92 रन से जीत लिया। अश्विन ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने नहीं दिया।
पहली पारी में 323 रन से पीछे चल रही वेस्टइंडीज टीम दूसरी पारी में सिर्फ 231 रन ही बना पाई। अश्विन ने अपने दमदार प्रदर्शन ज़ारी रखते हुए स्पिन के जादू से वेस्टइंडीज के सात बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा।
तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक वेस्टइंडीज ने फॉलोऑन खेलते हुए अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 21 रन पर खेलना शुरू किया था। वेस्टइंडीज की तरफ से सिर्फ बल्लेबाज मार्लन सैमुएल्स ने शानदार खेल दिखाते हुए खेल ज़ारी रखा लेकिन सैमुएल्स जब 50 रन पर थे तब अश्विन की एक शानदार गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। सैमुएल्स के आउट होते ही वेस्टइंडीज की हार पक्की हो गई थी।
पहली पारी में 57 रन बनाने वाले शेन दौरीच को अमित मिश्रा ने 9 रन पर एलबीडबल्यू आउट किया। कप्तान होल्डर को अश्विन ने आठवें विकेट के रूप में सिर्फ 16 रन पर आउट कर दिया, तब वेस्टइंडीज का स्कोर सिर्फ 132 रन था।बिशू और ब्रैथवेट ने 95 रन की साझेदारी कर हार टालने की ज़रूर कोशिश की मगर बिशू को अश्विन ने 45 पर आउट किया। आखिरी विकेट के रूप में गैब्रिएल चार रन बनाकर अश्विन की गेंद पर बोल्ड हो गए।
टीम इंडिया की तरफ से कप्तान विराट कोहली के 200 और रविचंद्रन अश्विन के 113 रन की बदौलत 566 रन बनाए थे। शिखर धवन ने 84 और अमित मिश्रा ने 53 रनों का योगदान दिया था। पहली पारी में उमेश यादव ने 41 रन देकर चार जबकि मोहम्मद शमी ने 6 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे।