भारतीय महिला कबड्डी टीम ने थाईलैंड को हराकर जीता अपना पहला गोल्ड.
थाईलैंड को धूल चटाकर जीता फाइनल-
- वियतनाम में इन दिनों पांचवें एशियाई बीच खेल चल रहा है.
- इसमें भारतीय महिला कबड्डी ने स्वर्ण पदक जीता.
- महिला कबड्डी टीम ने थाईलैंड को 41-31 से हरा कर अपनी जीत दर्ज की.
- एशियाई बीच खेल में भारत का यह पहला गोल्ड है.
भारत ने अभी तक जीते 5 पदक-
- पुरुष कबड्डी टीम फाइनल में पाकिस्तान से मात्र दो अंको के फासले से 28-30 से हार का सामना करना पड़ा.
- कुराश में अमीषा टोकस को महिलाओं के 70 किग्रा वजन वर्ग में रजत पदक मिला.
- अमीषा को फाइनल में वियतनाम की एनगुएन थी दियू से हार का सामना करना पड़ा.
- इससे पहले हरीश बंघेल को मुआएथई में पुरुष मिडलवेट वजन वर्ग (71-75 किग्रा) में रजत से संतोष करना पड़ा.
- भारत ने मंगलवार तक एक स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य सहित कुल पांच पदक जीत लिए है.