आईसीसी महिला विश्व कप ग्रुप-ए में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे को नौ विकेटों से मात दी। जीत की नायिका रहीं लेग स्पिनर पूनम यादव ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कर भारत को आसान जीत दिलाई। पूनम ने केवल 19 रन देकर पांच विकेट अपनी झोली में डाला। बता दें कि भारत विश्व कप 2017 में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम है।
भारत ने जीता आसान मैच-
- जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.5 ओवरों में केवल 60 रन बनाए।
- टीम इंडिया की लेग स्पिनर पूनम यादव ने 19 रन देकर पांच विकेट चटकाएं।
- इसके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ ने 18 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।
- भारत के लिए यह काफी आसान लक्ष्य था।
- भारत ने यह लक्ष्य नौ ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर हासिल किया।
- इस मैच में भारत की तरफ से एकमात्र विकेट वेदा कृष्णामूर्ति (29) के रूप में गिरा।
- मैच में जीत के साथ ही भारत ने सुपर सिक्स में अपना स्थान पक्का कर लिया है।
- इसके अलावा भारत विश्व कप 2017 में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम है।