Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

पहले ही टेस्ट में शतक लगाने वाले भारत के इस सबसे बुजुर्ग क्रिकेटर का आज हुआ निधन

deepak shodhan dies

एक ऐसेे किक्रेटर जिसने अपने पहले ही मैच में शतक जड़कर अपने आपको साबित कर दिया था। यह बात तब की है जब किसी खिलाड़ी द्वारा शतक लगाना एक बहुत बड़ी उपलब्धि के समान था। अपने पहले ही टेस्‍ट बेहद कठिन परिस्थितियों में शतक लगाने वाले देश के उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर दीपक शोधन का आज निधन हो गया है। वह 87 साल के थे। शोधन का निधन अहमदाबाद स्थित उनके निवास पर हुआ। वह फेफड़े के कैंसर से पीड़ित थे। बीते साल फरवरी में उन्‍हें फेफड़े के कैंसर से पीड़ित होने के बारे में जानकारी मिली थी।

दीपक शोधन बाएं हाथ के आकर्षक बल्लेबाजी करते थे। उन्‍होंने भारत के 1952 और 1953 में तीन टेस्ट मैच खेले और 60.33 के औसत से 181 रन बनाए, इसमें एक शतक शामिल है। शोधन ने अपने कैरियर का आगाज कोलकाता में किया था। शोधन ने 25 साल की उम्र में टेस्ट पदार्पण करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ ऐसे मौके पर शतक लगाया था, जब भारत 179 रनों पर छह विकेट गंवा चुका था। आठवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आए शोधन जब 110 रन बनाकर आउट हुए तब तक भारत 397 रन बना चुका था। उस जमानें में खेेली उनकी ये पारी आज भी याद की जाती है। भारत के तमाम किक्रेटरों ने उनकी मृृत्‍यू पर शोक प्रकट किया।

Related posts

IPL 2018: KKR v/s DD, आज है कप्तान श्रेयस की अगुवाई में दिल्ली का पहला मैच

Shivani Awasthi
7 years ago

JDS नेता कुमारस्वामी अपनी पत्नी की वजह से कई बार चर्चा में आए

Shashank
7 years ago

PHOTOS: बाथटब में नहाते हुए फेमस हसीना ने कराया फोटोशूट

Praveen Singh
7 years ago
Exit mobile version