भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु में दूसरे टेस्ट मटक में भारत ने शानदार तरीके से 75 रनों से मैच में जीत हासिल की. ऑस्ट्रेलिया को मैच में जीत के लिए 188 रनों की दरकार थी, इतना छोटा सा लक्ष्य देखकर लगा की या मैच भी भारतीय टीम हार गई. लेकिन रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव की शानदार गेंदबाजी के आगे कंगारुओं का बल्ला चल नहीं पाया. इस पारी में अश्विन ने 41 रन देकर छह विकेट लिए. लेकिन यह पहली बार नहीं है जब भारत ने छोटा सा लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया को दिया हो और जीत हासिल की हो. इससे पहले दो बार ऐसे भी मौकें आए है जब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने छोटा सा लक्ष्य रखा और जीत हासिल की.
पहला अवसर-
- साल 1981 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टेस्ट मैच खेला गया था.
- इस मैच में जीत के लिए भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 143 रनों का लक्ष्य रखा था.
- लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम केवल 83 रन ही बना पाई.
- भारत ने यह मैच 59 रनों से जीता था.
- भारतीय टीम की इस जीत में कपिल देव की गेंदबाजी का बड़ा हाथ था.
- उन्होंने इस पारी में 28 रन देकर पांच विकेट चटकाएं थे.
दूसरा अवसर-
- यह मैच साल 2004 में भारत के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था.
- इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 107 रनों का लक्ष्य दिया था.
- लेकिन कंगारू टीम इतने छोटे लक्ष्य को पार नहीं कर पाई थी.
- ऑस्ट्रेलियाई टीम केवल 93 रन ही बना पाई थी.
- इस पारी को भारत ने 13 रनों से जीता था.
- इस पारी में हरभजन सिंह ने पांच विकेट लिए थे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें