प्रमुख दूरसंचार कंपनियों में ब्रॉडबैंड स्पीड को लेकर चल रही रस्साकसी के बीच दूरसंचार नियामक ट्राई (Telecom Regulatory Authority of India) ने बड़ी बात कही है। ट्राई ने कहा कि डाउनलोन स्पीड के मामले में रिलायंस जियो ने बाकी कंपनियों को पीछे छोड़ सबसे आगे है।
जियो ने पछाड़ा दूसरे प्रतिस्पर्धी कंपनियों को:
- रिलायंस जियो ने डाउनलोड स्पीड के मामले में दूसरे प्रतिस्पर्धी कंपनियों को बहुत पीछे छोड़ दिया है।
- दूरसंचार नियामक ट्राई ने कहा कि जियो की डेटा डाउनलोड स्पीड प्रतिस्पर्धी कंपनी एयरटेल और आइडिया सेल्युलर से दोगुनी है।
- कहा कि Jio एक मूवी को पांच मिनट से भी कम समय में डाउनलोड कर सकता है।
- जबकि दूसरी प्रतिस्पर्धी कंपनियां नहीं कर पा रही हैं।
- आगे कहा कि जियो नेटवर्क की डाउनलोड स्पीड जनवरी में 17.42 mbps था जो कि फरवरी महीने में घटकर 16.48 mbps हो गई।
- इसके बावजूद Jio इस महीने में सबसे तेज नेटवर्क बनकर आगे चल रहा है।
- ज्ञात हो कि फरवरी महीने के लिए अपने मासिक औसत मोबाइल ब्रॉडबैंड स्पीड डेटा में ट्राई ने ये बातें कही।
- गौरतलब है कि देश में सबसे तेज नेटवर्क के दावे को लेकर जियो व एयरटेल में खींचतान चल रही है।
ऐसी है कुछ कंपनियों स्पीड:
- Jio 16.48 mbps
- आइडिया सेल्यूलर 8.33 mbps
- एयरटेल 7.66 mbps
- वोडाफोन 5.66 mbps
- BSNL 2.89 mbps
- रिलायंस कम्युनिकेशंस 2.67 mbps
- टाटा डोकोमो 2.67mbps
- एयरसेल 2.01 mbps