इंडियन हॉकी जूनियर टीम ने नवाबों के शहर लखनऊ में नवाबी अंदाज़ में एक शानदार जीत हासिल की है. भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने पूरी दुनिया में भारत का नाम तो रोशन किया ही है. इसके साथ ही जो जश्न की रात लखनऊ ने देखी वो भी एक यादगार हो गई है. जीत के साथ ही पूरा देश, पूरी दुनिया की तरफ से टीम को शुभकामनाएं और जीत की बधाई मिलना शुरू हो गयी. आइये जाने किन भारतीय हस्तियों ने टीम को सोशल मीडिया के ज़रियें बधाई दी है.
पीएम मोदी ने दी बधाई-
- पीएम मोदी ने भारतीय टीम को जीत की बधाई दी.
- उन्होंने लिखा, ‘हमें गर्व है अपने युवा खिलाड़ियों पर! जूनियर हॉकी टीम को इस जीत की ढ़ेरों बधाई.’
Extremely proud of our youngsters! Congratulations to our junior hockey team for winning the #JuniorHockeyWorldCup.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2016
- क्रिकेटर हरभजन सिंह ‘भज्जी’ ने भी सोशल मीडिया के ज़रियें टीम को बधाई दी.
- उन्होंने लिखा, ‘शानदार जीत! जूनियर हॉकी टीम को जीत की शुभकामनाएं’
Congratulations to the Junior Hockey Team for winning! Fantastic win! #JuniorHockeyWorldCup
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) December 18, 2016
- क्रिकेट के धुरंधर बल्लेबाज़ वीरेन्द्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर टीम को बधाई दी.
- उन्होंने लिखा, ‘खूब जोर लगाया टीम इंडिया. गर्व है तुम पर!’
Enjoy the Belgian Chocolate boys.
Fantastic effort to win the #JuniorHockeyWorldCup . Super Proud!#IndVBel pic.twitter.com/qK0kxfb3BQ— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 18, 2016
- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी टीम को बधाई दी.
- उन्होंने लिखा, ‘टीम को जीत की बधाई. सबको आप पर गर्व है. जय हिन्द.’
Congratulations Team India #JuniorHockeyWorldCup champions. So proud of you all. Jai Hind
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 18, 2016