Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

हरारे टी-20: पहले मैच में हार के बाद टीम इंडिया ने की जबरदस्‍त वापसी, जिम्‍बाव्‍बे को दस विकेट से हराया

भारतीय टीम की तरफ से अपनी पहला मैच खेल रहे बरिंदर सरन की शानदारी गेदबाजी की बदौलत पहल जिम्‍बाव्‍बे की टीम को 99 रन पर रोक लिया। इस बेहद आसान लक्ष्‍य को टीम इंडिया ने बिना एक भी विकेट खोयेे हासिल कर लिया।  टीम इंडिया की आेेपनिग जोड़ी़ ने इस लक्ष्‍य को बेहद आसानी से हासिल कर लिया।

टीम इ‍ंंडिया ने अपने जिम्‍बाव्‍बे दौरे पर जब वन-डे सी‍रीज को 3-0 से अपने नाम किया था तब हर कोई ये उम्‍मीद लगा रहा था कि भारत की युवा टीम टी-20 सीरीज में भी जिम्‍बाब्‍वे की टीम को क्‍लीन स्‍वीप कर देगी। भारत के तमाम क्रिकेट प्रेेमियों की उम्‍मीदों को उस वक्‍त करारा झटका लगा जब पहले टी-20 मैच में जिम्‍बाव्‍बे की टीम ने शानदार प्रर्दशन करते हुए टीम इंडिया को हरा दिया।

भारतीय टीम जिम्‍बाव्‍बे जैसी कमजोर टीम से हार जायेगी इस बात की उम्‍मीद किसी ने नही की थी। इस मैच में टीम इंडिया के खिलाडियों ने ऐसी बड़ी बड़ी गलतियां की जिसकी उम्‍मीद किसी ने नही की थी। पहले मैच में शिकस्‍त खाने के बाद अगर टीम इंडिया के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी था। टीम इंडिया अगर ये मैच हार जाती तो 3 मैचो की इस सीरीज को गवा देती।

इस मैच मेंं धोनी को कोशिश ने पूरी कोशिश की कि टीम के खिलाड़ी पिछले मैच की गलतियों को न दोहराएं। टीम की बल्लेबाजो ने अपनी जिम्मेदारियों को बखूूबी निभाया।

गौरतलब है कि पहले मैच में जीत के बाद मेजबानों के हौसले बुलंद थे लेकिन दूसरे मैच में टीम इंंडिया ने जिम्‍बाब्‍वे की टीम को ये दिखा दिया कि टीम इंडिया को हराना कोई आसान काम नही है। टीम इंडिया ने ये मैच जीतकर इस सीरीज के अन्‍तर्गत होने वाले तीसरे मैच को बेहद रोचक बना दिया है।

ये भी देखे- भारत की हाॅॅकी टीम ने चैंंपियंस ट्रॉफी में किया शानदार                     प्रदर्शन, पीएम ने ट्वीट कर दी बधाई

               भारत ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज 3-0 से                  जीती

Related posts

UP Board Exams 2018 First Day

Kamal Tiwari
7 years ago

इस फाउंटेन से निकल रहा ‘रेड वाइन’, पीने के लिए लगती है भीड़!

Praveen Singh
7 years ago

TODAY’S HOROSCOPE

Org Desk
7 years ago
Exit mobile version