फ्लोरिडा के लॉडरहिल में सेंट्रल ब्रॉवर्ड नेशनल पार्क पर दूसरा टी-20 मुकाबला बारिश में धुल गया. अमित मिश्रा और रविचंद्रन अश्विन के फिरकी के जादू से भारत ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को वेस्टइंडीज को 143 रन पर ही ढेर कर दिया लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द हो गया. जिससे वेस्टइंडीज ने सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली.
टीम इंडिया ने जीता टॉस:
- टीम इंडिया ने टॉस जीत कर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया.
- पहले खेलने उतरी टीम वेस्टइंडीज 19.4 ओवरों में 143 रन बना कर आल आउट हो गयी.
- वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज लम्बी पारी नहीं खेल सका.
- पिछले मैच में शतक लगाने वाले लुईस इस मैच में केवल 7 रन बना कर आउट हो गये.
- वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रन चार्ल्स ने बनाए चार्ल्स 25 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए.
- पहेले मैच में 245 रन बनाने वाली टीम वेस्टइंडीज इस मैच में पूरी तरह लडखडा गयी.
- भरतिय टीम 2 ओवेरों में बिना कोई नुक्सान के केवल 15 रन बना पाई.
- भारत की तरफ से सबसे ज्यादा मिश्रा ने 3 विकेट लिए, जबकि अश्विन, शमी और बुमराह को 2-2 विकेट मिले. भुवनेश्वर कुमार को एक विकेट मिला.
धोनी नहीं रहे पहले जैसे फिनिशर:
- अब भारत अक्टूबर में न्यूजीलैंड से घरेलू सीरीज खेलेगा.
- महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीरीज जीतने का क्रम फिर से टूट गया.
- पहले टी-20 मैच में महेंद्र सिंह धोनी अंतिम गेंद पर 2 रन ही बना पाए थे. इससे सवाल उठने लगे कि धोनी शायद अब पहले जैसे फिनिशर नहीं रहे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें