इंग्लैंड-भारत के बीच खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में भारत ने जीत हासिल कर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. अगला मैच कटक में खेला जाना है. यह मैच 19 जनवरी को खेला जाएगा. पुणे में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में धोनी मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गये थे. लेकिन अब वो कटक में अपने प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए उन्होंने प्रैक्टिस के दौरान खूब पसीना बहाया.
धोनी कर रहे अगले मैच की तैयारी-
- धोनी ने सिमित ओवेरों की कप्तानी से संन्यास ले लिया है.
- जिसके बाद उन्होंने पहला मैच पुणे में खेला था.
- उम्मीद थी की धोनी पहले की ही तरह रन बरसायेंगे.
- लेकिन उम्मीदों के मुताबिक़ ऐसा हो नहीं पाया.
- धोनी ने केवल 6 गेंद खेलकर 6 रन बनाए.
- लेकिन अब वो दूसरे मैच में अपनी फैन्स की उमीदों पर खरा उतरना चाहते हैं.
- इसलिए धोनी बल्लेबाजी की प्रैक्टिस में खूब पसीना बहा रहे हैं.
#TeamIndia batsman @msdhoni sweating it out in the nets ahead of the 2nd ODI against England #INDvENG pic.twitter.com/XMRQVpx3Dn
— BCCI (@BCCI) January 17, 2017
टीम ने भी की प्रैक्टिस-
- इसके अलावा पूरी टीम इंडिया प्रैक्टिस में जुटी है.
- बता दें कि पुणे में खेले गए मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज़ का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था.
- इसके अलावा कोहली और जाधव के अलावा बल्लेबाजी में भी कोई उभरकर सामने नहीं आ पाया था.
- ऐसे में टीम के सभी खिलाड़ियों की कोशिश होगी की वो जीत में अपना सहयोग करें.
A game of footy before hitting the nets – @imVkohli @msdhoni @im_manishpandey @BhuviOfficial @Paytm #INDvENG pic.twitter.com/zCtjzpZre6
— BCCI (@BCCI) January 17, 2017