Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

IND Vs NZ: भारत ने मेहमान टीम को हराकर 1-0 से बढ़त बनाई

भारत बनाम न्यूजीलैंड एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में हुआ था. भारत ने टॉस जीत कर बल्लेबाज़ी का पहला मौका मेहमान कीवी टीम को दिया था. मेहमान टीम ने भारतीय टीम के सामने 190 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसको मेज़बान टीम ने बड़ी आसानी से बनाया और पहली जीत दर्ज कराई.

प्लेयिंग 11-

भारतीय टीम- रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, मनीष पांडे, केदार जादव, एमएस धोनी (कप्तान), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, उमेश यादव, जसप्रीत भुमराह

न्यूजीलैंड टीम- मार्टिन गुप्टिल, टॉम लेथम, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, ल्यूक रोंची, कोरी एंडरसन, जेम्स नीशम, एम सेंटनर, टिम साउदी, इश सोढ़ी, डग ब्रेसवेल

लाइव अपडेट-

पहले ओवर में ही न्यूजीलैंड को झटका लगा. हार्दिक पांड्या ने  मार्टिन गुप्टिल का विकेट चटकाया. मार्टिन केवल 12 रन बना कर आउट हो चुके है.

क्रीज़ पर इस समय  टॉम लेथम और केन विलियमसन है.

केन विलियमसन भी 9 बॉल में मात्र 3 रन बना कर आउट हो चुके है. यह विकेट उमेश यादव ने लिया.

0-5 ओवर- न्यूजीलैंड ने 29 रन 2 विकेट खो कर बनाये.

उमेश यादव में छठे ओवर की पहली बॉल पर  रॉस टेलर को बिना खता खोले चलता किया.

इस वक़्त क्रीज़ पर  कोरी एंडरसन और टॉम लेथम न्यूजीलैंड की कमान संभल रहे है.

5-10 ओवर- न्यूजीलैंड ने 3 विकेट खो कर 42 रन बनाये.

10.4 ओवर पर विकेट पर  कोरी एंडरसन 14 बॉल पर 4 रन बना कर आउट हो चुके है. हार्दिक पांड्या एक और विकेट अपनी झोली में डाला.

हार्दिक पांड्या ने ल्यूक रोंची को भी बिना खाता खोले चलता किया.

13.4 ओवर पर कीवी टीम ने अपने 50 रन 5 विकेट के नुकसान पर पूरे कर लिए.

क्रीज़ पर इस वक़्त  जेम्स नीशम और टॉम लेथम बने हुए है.

10-15 ओवर- न्यूजीलैंड ने 5 विकेट खो कर 55 रन बनाये.

केदार जादव ने एम सेंटनर और जेम्स नीशम का एक के बाद एक विकेट चटकाया.

15-20 ओवर- न्यूजीलैंड ने 7 विकेट खो कर 68 रन बनाये.

20-25 ओवर- न्यूजीलैंड ने बिना कोई विकेट गवाएं 81 रन बनाये.

25-30 ओवर- न्यूजीलैंड ने 102 रन बनाये बिना कोई विकेट गवाएं.

डग ब्रेसवेल को  अमित मिश्रा ने  अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट करवाया.

जसप्रीत भुमराह ने  टिम साउदी आसान सा कैच छोड़ दिया.

30-35 ओवर- न्यूजीलैंड ने कुल 8 विकेट गवां कर 119 बनाये.

36वें ओवर की आखिरी गेंद पर न्यूजीलैंड का पहला छक्का लगा. यह छक्का टिम साउदी ने अक्षर पटेल की गेंद पर मारा.

35-40 ओवर- न्यूजीलैंड स्कोर 165 रहा.

टिम साउदी 55 रन बना कर आउट हो गए.

43.5 ओवर पर  इश सोढ़ी 1 रन बना कर आउट हो गए.

इसी के साथ न्यूजीलैंड की पारी समाप्त हुई.

न्यूजीलैंड ने 43.5 ओवर में सारे विकेट खो कर 190 रन बनाये.

भारत को जीतने के लिए 191 रन बनाने है.

भारतीय टीम का खेल शुरू.

रोहित शर्मा और  अजिंक्य रहाणे ने खेल शुरू कर दिया है.

0-5 ओवर – भारत ने 25 रन बिना किसी नुकसान के बनाए.

9वें ओवर की पहली गेंद में रोहित शर्मा डग ब्रेसवेल ने चलता किया. रोहित ने 26 गेंदों पर 14 रन बनाये.

5-10 ओवर- भारत ने एक विकेट खो कर 49 रन बनाये.

12वें ओवर की पहली गेंद पर जेम्स नीशम ने अजिंक्य रहाणे को आउट किया.  अजिंक्य रहाणे ने 34 गेंदों पर 33 रन बनाये.

10-15 ओवर- भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 80 है.

 

 

Related posts

वीडियो: घर में अकेले लड़के के साथ हुआ भयावह हादसा, वीडियो लाखो लोगो ने देखा!

Shashank
8 years ago

5 अगस्त : जानें क्या कहते हैं आपके सितारे!

Namita
7 years ago

Post injury, Bollywood actor R. Madhavan, gets papped at the airport

Ketki Chaturvedi
6 years ago
Exit mobile version