Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा ग्रीन पार्क

न्‍यूजीलैंड की टीम सिंतबर-अक्‍टूबर में भारत दौरे पर आने वाली है। वो यहां पर भारतीय टीम के खिलाफ तीन मैचों  की टेस्‍ट सीरीज अौर पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। न्‍यूजीलैंंड के इस भारत दौर का कार्यक्रम किस प्रकार होगा इसकी घोषणा आज कर दी गर्इं र्ह। भारत के शीर्ष क्रिकेटरों ने आज दौरे के पूरे कार्यक्रम की घोषणा अलग तरीके से कर दी जो टीम के घरेलू सत्र का आगाज करेगा।

ऐसा पहली बार हुआ है कि भारतीय खिलाडियों ने वर्तमान में होने वाले किसी कार्यक्रम की जानकारी बीसीसीआई से पहले दी है। सबसे खास बात ये है कि खुद कप्‍तान विराट कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल पर भारत में आयोजित होने वाली इस सीरीज के कार्यक्रम की जानकारी दी है।

इसके अलावा बल्‍लेबाज अजिंक्य रहाणे ने खुलासा किया कि दूसरा टेस्ट इंदौर के होलकर स्टेडियम में 30 सितंबर से चार अक्टूबर तक खेला जायेगा जबकि मोहम्मद शमी ने ट्वीट किया कि ईडन गार्डंस को तीसरा और अंतिम टेस्ट दिया गया है जो आठ से 12 अक्टूबर तक चलेगा।

रहाणे ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘महान खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली के स्थल पर पहली बार टेस्ट मैच खेला जायेगा। इंदौर इस क्षण का इंतजार कर रहा है, जिस पर भारत बनाम न्यूजीलैंड 30 सितंबर को शुरू होगा जो सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच होगा।’ कोहली ने लिखा, ‘टीम इंडिया अपने घरेलू सत्र की शुरुआत देश के सबसे पुराने में से एक स्थल- कानपुर में करेगा, जो न्यूजीलैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट होगा और यह 22 सितंबर से शुरू होगा।’

 भारत-न्यूजीलैंड के बीच कार्यक्रम इस प्रकार है:- 

पहला टेस्ट: 22 से 26 सितंबर, कानपुर
दूसरा टेस्ट: 30 सितंबर से चार अक्टूबर, इंदौर
तीसरा टेस्ट: आठ से 12 अक्टूबर, कोलकाता
पहला वनडे: 16 अक्तूबर, धर्मशाला
दूसरा वनडे: 19 अक्तूबर, दिल्ली
तीसरा वनडे: 23 अक्तूबर, मोहाली
चौथा वनडे: 26 अक्तूबर, रांची
पांचवां वनडे: 29 अक्तूबर, विशाखापत्तनम।

इसे भी देखे- वन डे रैंंकिंग मेंं टीम इंडिया तीसरे पायदान पर बरकरार

Related posts

Apple reports $8.7 bn profit in Quarter 3, stocks rise

Shivani Arora
7 years ago

Video : आरएलडी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर आलू फेंककर किया विरोध प्रदर्शन

Desk
7 years ago

सचिन ने प्ले स्टोर पर की नई पारी की शुरुआत, लांच किया ‘100 एमबी’!

Namita
7 years ago
Exit mobile version