भारत के दिग्गज़ क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने सिक्स-रेड स्नूकर का राष्ट्रीय खिताब जीत है. बता दें कि पंकज इससे पहले 2010 में पहले टूर्नामेंट में भी विजेता बने थे. पिछले हफ्ते बंगलुरु में पंकज आडवाणी ने आईबीएसएफ विश्व बिलियर्डस चैंपियनशिप जीती थी.

जीता राष्ट्रीय सिक्स-रेड स्नूकर खिताब-

  • छह बार विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी ने सिक्स-रेड स्नूकर का राष्ट्रीय खिताब जीत कर साल का शानदार अंत किया.
  • राष्ट्रीय टूर्नामेंट में आडवाणी ने उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर खिताब जीता.
  • आडवाणी ने फाइनल में युवा खिलाड़ी इसप्रीत चड्ढा को 7-4 से पराजित किया.
  • इससे पहले 2010 ने आडवाणी ने प्रारंभिक संस्करण में भी विजेता बने थे.

pankajadvani

एकमात्र क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी-

  • पंकज आडवाणी विश्व के एकमात्र क्यू खिलाड़ी हैं जिन्होंने राष्ट्रीय, महाद्वीपीय और विश्व स्तर पर सर-रेड स्नूकर का खिताब जीता है.
  • दिग्गज़ भारतीय क्यू खिलाड़ी आडवाणी ने पहली बार 2014 में मिस्र में आइबीएसएफ विश्व-सिक्स रेड स्नूकर चैंपियनशिप जीती थी.
  • उसके अगले साल भी उन्होंने अपना खिताब बरक़रार रखा था.
  • इस साल के शुरुआत में ही उन्होंने अपना पहला एशियन स्नूकर खिताब जीता.
  • 2017 में आडवाणी सिक्स-रेड स्नूकर में होने वाली एशियाई और विश्व चैंपियन में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए क्वालीफाई करने के प्रबल दावेदार हैं.

यह भी पढ़ें: अंडर-19 एशिया कप: श्रीलंका को हराकर भारत ने जीता खिताब

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें