अक्सर लोग फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर में किसी एक्टर ऐक्ट्रेस या कार्टून की फोटो लगा देते हैं। उन्हें इस बात का डर सताता है कि कहीं उनकी रियल पिक्चर का गलत उपयोग न हो। लोगों के इसी दुविधा और समस्या को देखते हुए फेसबुक ने भारत में एक नया टूल शुरु किया है। जिससे प्रोफाइल पिक्चर को शेयर और डाउनलोड करने से सुरक्षित रखा जा सकेगा।
विकसित किया गया नया टूल :
- भारत में फेसबुक ने एक नया टूल शुरु किया है, जिससे अब आपका प्रोफाइल पिक्चर सुरक्षित रहेगा।
- माना जा रहा है कि इस कदम से तस्वीरों का गलत उपयोग कम हो सकता है।
- नई दिल्ली स्थित ‘सेंटर फॉर सोशल रिसर्च एंड लर्नगि लिंक्स फाउंडेशन’ समेत कई संगठनों के साथ मिलकर नये टूल को विकसित किए गए हैं।
लोगों को ढ़ूढ़ने में मदद करता प्रोफाइल पिक्चर :
- अक्सर फेसबुक पर प्रोफाइल पिक्चर की मदद से लोग एक दूसरे को ढूंढते हैं और जुड़ते हैं।
- मगर हर कोई प्रोफाइल पिक्चर लगाने को सुरक्षित नहीं मानता है।
- फेसबुक रिचर्स कर रहे लोगों ने पाया कि कुछ महिलाएं अपनी ऐसी प्रोफाइल पिक्चर शेयर करने को सुरक्षित नही मानतीं जिसमें उनका चेहरा दिखता हो।
- क्योंकि उनको डर है कि उनकी तस्वीर का गलत इस्तेमाल हो सकता है।
भारत के अनुभव के आधार पर होगा दूसरे देशों में शुरुआत :
- इस नये टूल को लेकर फेसबुक की प्रोडक्ट मैनेजर आरती सोमान ने जानकारी दी।
- कहा कि ‘हम नए टूल शुरू कर रहे हैं जो भारत में लोगों को इस मामले में ज्यादा कंट्रोल देगा कि प्रोफाइल पिक्चर कौन डाउनलोड और शेयर कर सकता है।’
- सोमान ने कहा इसके साथ हम वे रास्ते भी तलाश रहे हैं जिनके जरिए लोग प्रोफाइल पिक्चर के साथ आसानी से डिजाइन जोड़ सकते हैं।
- आगे कहा कि इसे हमारी रिसर्च ने गलत इस्तेमाल रोकने में मददगार पाया गया है।
- उन्होंने कहा ‘भारत के अनुभव के आधार पर हम इसे जल्द ही दूसरे देशों में शुरू करेंगे।’
जो फ्रेंड नहीं है वे फेसबुक पर आपके साथ टैग नहीं कर सकेंगे :
- नये टूल के जुड़ने के बाद फेसबुक का उपयोग करने वाले लोग प्रोफाइल पिक्चर को डाउनलोड, शेयर नहीं कर सकेंगे।
- साथ ही किसी दूसरी जगह भेज भी नहीं सकेंगे।
- सोमान ने कहा कि फेसबुक पर जो आपके फ्रेंड नहीं हैं वो आपके साथ कुछ टैग नहीं कर सकेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें