आगामी 22 सितम्बर को टीम इंडिया कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास का 500वां मैच खेलेगी। यह ऐतिहासिक लम्हा सभी भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए बहुत ही ख़ास होने वाला है।
1932 में खेला था पहला टेस्ट मैच :
- विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम अभी तक हुए अपने 499 मुकाबलों में 157 टेस्ट जीत चुकी है।
- भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला टेस्ट मैच 1932 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर खेला था।
- हालांकि इस मुकाबले में भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
- उस हार के बाद से अभी तक भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनायीं है।
- भारतीय टीम को इस मुकाम तक लाने में सभी क्रिकेटरों का अभूतपूर्व योगदान रहा है।
यह भी पढ़े : अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा हुए अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित !
- टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत में भारतीय टीम को अन्य सभी टीमो से कमजोर माना जाता था।
- लेकिन 99वें टेस्ट मैच के बाद ही भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में अपने कदम मजबूती से आगे बढ़ाए।
- भारतीय टेस्ट क्रिकेट को यहाँ तक पहुंचाने में सचिन, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, अनिल कुंबले का बड़ा रोल रहा है।
- इन सभी के योगदान से साल 2006 में भारतीय टीम आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक तक पहुँच गयी थी।
- अब सभी क्रिकेट प्रेमियों को उस पल का बेसब्री से इंतज़ार है जब भारतीय टीम यह कीर्तिमान बनायेगी।
यह भी पढ़े : जीविका के लिए लड़ रहे पूर्व हॉकी कोच के सहायक बने रेसलर संग्राम सिंह !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें