भारत श्रीलंका के दौरे पर 5 एक दिवसीय मैचों (india sri lanka odi) की सीरीज खेल रहा है. सीरीज का दूसरा एक दिवसीय मुकाबला आज पल्लकेले स्टेडियम में खेला जायेगा. भारत ने पहले मुकाबले में श्रीलंका को हराकर बढ़त बना ली है.
श्रीलंका में है ये नियम:
- वहीँ भारत और श्रीलंका के बीच मैच शुरू होने से पहले राष्ट्रगान नहीं सुनाई देगा.
- श्रीलंका में ऐसा नियम है कि सीरीज के पहले मुकाबले में ही राष्ट्रगान होता है.
- इसलिए बाकी बचे 4 मैचों में राष्ट्रगान नहीं होगा.
- इस प्रकार अब 6 सितंबर को कोलंबो में होने वाले टी20 मैच में ही राष्ट्रगान बजाया जाएगा.
- दिलचस्प बात ये है कि भारत का राष्ट्रगान लिखने वाले गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर ने श्रीलंका का राष्ट्रगान बंगाली में लिखा था.
- बाद में इसका स्थानीय भाषा सिंहली में अनुवाद किया गया था.
पहले मैच में शिखर धवन ने जड़ा था शतक:
- भारत और श्रीलंका के बीच पहले मुकाबले में श्रीलंका को हार मिली थी.
- श्रीलंका की पारी शुरुआत अच्छी रहने के बावजूद बड़ा स्कोर नहीं कर पायी.
- श्रीलंका की टीम 216 रनों के स्कोर पर सिमट गई थी.
- जवाब में भारत ने एक विकेट खोकर लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर लिया था.
- शिखर धवन ने 132 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
- जबकि उनको कप्तान कोहली का पूरा सहयोग मिला था.
- कोहली ने भी अर्धशतक जमाया था.