Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

पहले ही मैच में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को दी करारी हार

india takes on zimbabwe

जिम्बाब्वे के दौरेे पर गई टीम इंडिया आज अपना पहला वनडे मैच जीत गई है। इस दौरे के लिए टीम इंडिया में तमाम नये खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। टीम में कई ऐसे नाम है जो पहली बार राष्‍ट्रीय टीम में चुने गये है। इन युवाओं के पास खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका है।

अगर आकड़ो की बात की जाये तो टीम इंडिया के सामने जिम्‍बाब्‍वे की टीम कही भी नही ठहरती है। पिछली बार भी जब टीम इंडिया ने जिम्‍बाब्‍वे का दौरा किया था तो जिम्‍बाब्‍वे की टीम को 3-0 से हराया था। इसलिए अगर इस बार भी जिम्‍बाब्‍बे क्‍लीन स्‍वीप होती है तो इसमें कोई आश्‍चर्य नही होना चाहिये।

टीम के कप्‍तान महेंन्‍द्र सिंह धोनी के लिए ये दौरा बेहद खास होने वाला है। आईपीएल में उनकी टीम जिस तरीके से बाहर हुई उसकी वजह से धोनी की कप्‍तानी पर कई तरह से सवाल उठ रहे है। कुछ पुराने खिलाड़ी ऐसी बात भी करने लगे हैंं कि धोनी को क्रिकेट से सन्‍यास ले लेना चाहिये। ऐसे में धोनी के पास अपने आलोचकोंं का मूंह बन्‍द करने का सुनहरा मौका है। अगर धोनी की कप्‍तानी में टीम इंडिया जिम्‍बाब्‍वे  से हार जाती है तो धाेेनी के हाथ से टीम की कप्‍तानी छीनी जा सकती है।

लाइव स्‍कोर कार्ड देखने के लिय यहां क्लिक करें 

टीम इस प्रकार है-
भारत:महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), के एल राहुल, फैज फजल, मनीष पांडे, करुण नायर, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, मंदीप सिंह, रिषि धवन, जसप्रीत बुमरा, जयंत यादव, युजवेंद्र चाहल, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी, अक्षर पटेल.

जिमबाब्‍वे : ग्रीम क्रीमर (कप्तान), टेंडाई चतारा, चामू चिभाभा, एल्टन चिगुम्बुरा, टेंडाई चिसोरो, क्रेग इर्विन, नेविल मादजिवा, टिमीसेन मारूमा, हैमिल्टन मास्काद्जा, वेलिंगटन, मास्काद्जा, पीटर मूर, तवांडा मुपारिवा, रिचर्ड मुतुम्बामी (विकेटकीपर), तौराई मुजाराबानी, वुसिमुजी सिबांडा, सिकंदर रजा, डोनल्ड ट्रिपानो, सीन विलियम्स.

इसे भी पढ़े-आईपीएल की सफल मेजबानी के बाद ग्रीनपार्क को मिला दो इंटरनेशनल मैचों के आयोजन का मौका!

Related posts

Engagement Party of Aakash Ambani & Shloka Mehta at Antilia, Mumbai: View Images

Yogita
6 years ago

IT सेक्टर की कंपनियों के साथ हुए सेशन में शामिल हुए मंत्री रवि शंकर प्रसाद

Desk
7 years ago

Market Spotter turns out to be the best crypto scanners right now.

Desk
3 years ago
Exit mobile version