एफआईएच जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप का उद्घाटन आज होगा. भारत अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत कनाडा के साथ होने वाले मैच से करेगा. लखनऊ में होने वाले इस मैच वर्ल्ड कप हॉकी आयोजन के लिए भारतीय हॉकी टीम ने कमर कस ली है.
15 सालों का सूखा खत्म करना चाहेगा भारत:
- अपने सरजमीं पर होने वाले विश्व कप से भारत को बहुत उम्मीदें हैं.
- भारत ये विश्व कप ट्रॉफी जीतकर हॉकी में फिर एक बार अपना परचम लहराना चाहेगा.
- भारत ने एक मात्र जूनियर वर्ल्ड कप 2001 में जीता था.
- उस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी थे जिन्होंने आगे चलकर सीनियर टीम में भी जगह बनाई.
- दीपक ठाकुर, प्रभजोत सिंह जुगराज सिंह के अलावा गगन अजीत सिंह जैसे खिलाड़ी टीम में थे.
- इन्होने उस वक्त भारत को ये ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
- इसके अलावा 1997 में भारत को उपविजेता की ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा था.
- कोच वालेंटिन एल्टेनबर्ग का मानना है कि भारत इस विश्व कप में प्रबल दावेदार के तौर पर खेल रहा है.
पूल डी में है भारतीय टीम:
- सभी 16 टीमों को चार पूल में बाँटा गया है.
- भारत की टीम कनाडा दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के साथ पूल डी में है.
- भारत आज इसी ग्रुप की टीम कनाडा के साथ होने वाले मैच के साथ अभियान की शुरुआत करेगा.
- भारत हर हाल में इस मैच को जीतकर अच्छी शुरुआत करना चाहेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें