Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

जमैका टेस्ट में राहुल का शतक, भारत वेस्टइंडीज से 162 रन आगे !

rahul made century in second test in west indies

युवा बल्लेबाज राहुल के करियर के तीसरे शतक की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम ने यहाँ सबीना क्रिकेट मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी चार मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए हैं।

भारत अभी भी अपनी पहली पारी के कारण 162 रनों से आगे है। मेजबान टीम की पहली पारी मात्र 196 रनों पर समेटने के बाद दिन का खेल खत्म होने तक उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 42 और रिद्धिमान साहा 17 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने छठे विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी की है।

इसके पहले दूसरे दिन राहुल और पुजारा ने पारी को आगे बढ़ाया। राहुल ने 182 गेंदों पर अपना करियर का दूसरा शतक पूरा किया। इसके साथ ही वह यहां पहला टेस्ट खेलते हुए शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने।

दूसरे सत्र के शुरू में ही पुजारा 208 के कुल योग पर रन आउट कर दिए गए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली मैदान पर आए। राहुल के साथ उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। 277 रनों के कुल योग पर राहुल को शेनान गेब्रियल ने आउट किया।

कोहली ने अश्विन  के साथ स्कोर को 300 तक पहुंचाया लेकिन 310 के कुल योग पर कोहली 90 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हो गये। फिर अश्विन का विकेट 327 के कुल योग पर गिरा। रहाणे ने 87 गेंदों जबकि साहा ने 43 गेंदों पर हैं। वेस्टइंडीज की ओर से चेज ने दो और बीशू और गेब्रियल ने एक-एक सफलता हासिल की।

Related posts

व्यंग: अमर-प्रेम चर्चा !

Krishnendra Rai
6 years ago

तस्वीरें: इस शहर में हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़कियां!

Praveen Singh
8 years ago

आरिफ खान ने मंदिर में किया हवन,सुहाना ने मजार पर चढ़ाई चादर।

Desk
3 years ago
Exit mobile version