Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

जमैका टेस्ट में राहुल का शतक, भारत वेस्टइंडीज से 162 रन आगे !

युवा बल्लेबाज राहुल के करियर के तीसरे शतक की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम ने यहाँ सबीना क्रिकेट मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी चार मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए हैं।

भारत अभी भी अपनी पहली पारी के कारण 162 रनों से आगे है। मेजबान टीम की पहली पारी मात्र 196 रनों पर समेटने के बाद दिन का खेल खत्म होने तक उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 42 और रिद्धिमान साहा 17 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने छठे विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी की है।

इसके पहले दूसरे दिन राहुल और पुजारा ने पारी को आगे बढ़ाया। राहुल ने 182 गेंदों पर अपना करियर का दूसरा शतक पूरा किया। इसके साथ ही वह यहां पहला टेस्ट खेलते हुए शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने।

दूसरे सत्र के शुरू में ही पुजारा 208 के कुल योग पर रन आउट कर दिए गए। इसके बाद कप्तान विराट कोहली मैदान पर आए। राहुल के साथ उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। 277 रनों के कुल योग पर राहुल को शेनान गेब्रियल ने आउट किया।

कोहली ने अश्विन  के साथ स्कोर को 300 तक पहुंचाया लेकिन 310 के कुल योग पर कोहली 90 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हो गये। फिर अश्विन का विकेट 327 के कुल योग पर गिरा। रहाणे ने 87 गेंदों जबकि साहा ने 43 गेंदों पर हैं। वेस्टइंडीज की ओर से चेज ने दो और बीशू और गेब्रियल ने एक-एक सफलता हासिल की।

Related posts

वीडियो: एक पहिये पर गाड़ी चला रहे युवक का वीडियो वायरल!

Shashank
7 years ago

Learn the art of Oil Painting with knifes !

Sudhir Kumar
7 years ago

Stop and shop at local markets for Diwali!

Minni Dixit
7 years ago
Exit mobile version