भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दो चार-दिवसीय मैचों के लिए अंडर-19 टीम का सिलेक्शन किया गया. यह दोनों मैच नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि इस समय अंडर-19 टीम भारत-इंग्लैंड के बीच एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जा रही है जिसमे भारत इंग्लैंड से 1-0 से आगे है.
वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद होगा यह मैच-
- इंग्लैंड अंडर-19 टीम के साथ होने वाले दो चार-दिवसीय मैचों के लिए भारतीय अंडर-19 टीम की घोषणा हुई.
- इस टीम का कप्तान जोंटी सिद्धू को बनाया गया है.
- दो चार-दिवसीय मैचों का पहला मैच 13 फरवरी से शुरू होगा.
- इसके बाद दूसरा मैच 21 फरवरी से शुरू होगा.
- बता दें कि भारत-इंग्लैंड के बीच पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जा रही है.
- इसमें भारत इंग्लैंड से 1-0 से आगे है.
भारतीय अंडर-19 टीम कुछ इस प्रकार है-
अभिषेक गोस्वामी, रोहन कुन्नूमल, सौरभ सिंह, रवि इंदर ठाकुर, उत्कर्ष सिंह, जोंटी सिद्धू (कप्तान), डेरिल फेर्ररियो, सिद्धार्थ आकरे, लोकेश्वर, मयंक मारकंडे, सिजोमन जोसफ, हर्ष त्यागी, रिषभ भगत, कनिष्क सेठ, विनीत पंवार.
यह भी पढ़ें: दो पाकिस्तानी इंजीनियरों ने बनाया खास डिवाइस, क्रिकेट की दुनिया में आएगा अहम बदलाव
यह भी पढ़ें: आईसीसी की बैठक में तीन सदस्य ही करेंगे बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व: सुप्रीम कोर्ट
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Abhishek Goswami
#Captain jonty sidhu
#cricket team
#Daryl Ferrario
#England
#England U-19 team
#Harsh Tyagi
#india U-19 squad
#India U19
#Jonty Sidhu (Captain)
#Kanishk Seth
#Lokeshwar
#Mayank Markande
#Ravi Inder Thakur
#Rishabh Bhagat
#Rohan Kunnummal
#Saurabh Singh
#Siddharth Akre
#Sijomon Joseph
#Team India U-19
#under 19 engalnd cricket team
#under 19 england team
#under 19 indian cricket team
#under 19 indian team
#under 19 team
#Utkarsh Singh
#Vineet Panwar
#अभिषेक गोस्वामी
#उत्कर्ष सिंह
#कनिष्क सेठ
#कप्तान जोंटी सिद्धू
#जोंटी सिद्धू (कप्तान)
#डेरिल फेर्ररियो
#भारत
#भारत U19 टीम
#मयंक मारकंडे
#रवि इंदर ठाकुर
#रिषभ भगत
#रोहन कुन्नूमल
#लोकेश्वर
#विनीत पंवार
#सिजोमन जोसफ
#सिद्धार्थ आकरे
#सौरभ सिंह
#हर्ष त्यागी