भारतीय टीम शनिवार को अपने चौथे ग्रुप मुकाबले में अर्जेटीना से भिड़ेगी. दक्षिण कोरिया से मिली अप्रत्याशित हार के बाद अपने अगले दो मुकाबले जीतकर भारतीय टीम ने अच्छी लय हासिल की है.
अर्जेटीना के पास रणनीति नहीं-
- अर्जेटीना कई बार दवाब में बिखरती दिखी है.
- पहले मैच में उसे कोरिया ने मात दी थी.
- वहीं दूसरे मैच में उसे आस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था.
- इन दोनों मैचों में साफ पता चल रहा था कि टीम बिना तैयारी के मैदान पर उतरी है, उसके पास कोई रणनीति नहीं है.
दूसरे स्थान पर है भारत-
- ग्रुप-ए के पहले मैच में कोरिया से हार के बाद भारत ने आस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को बड़े अंतर से मात देकर पहला स्थान हासिल किया था.
- पर कोरियाई टीम ने गुरुवार को बांग्लादेश को मात देकर हैट्ट्रिक बनाते हुए भारत को दूसरे स्थान पर ढकेल दिया.
- बता दें कि कबड्डी विश्व कप की तालिका में कोरिया वर्तमान में 15 अंकों के साथ शीर्ष पर है.
- वहीं भारत 11 अंकों के साथ दुसरे स्थान पर हैं.
- भारत को इसके बाद अपने आखिरी ग्रुप मैच में इंग्लैंड से भिड़ना है.
- इंग्लैंड की टीम भी अभी तक इस विश्व कप में कमजोर ही साबित हुई है.
- यह दोनों मैच भारत के लिए सेमीफाइनल की तैयारी का अच्छा मौका साबित हो सकता हो सकता है.
यह भी पढ़ें: नए रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है धोनी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें