भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में आज दूसरा टेस्ट मैच बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत को 189/10 पर समेटकर पवेलियन भेजने के बाद कंगारुओं की टीम उतरी मैदान में। आस्ट्रेलियाई टीम के 40 रन (डेविड वॉर्नर 23, मैट रेनशॉ 15) बनाने के साथ पहले दिन का खेल समाप्त हुआ।
नहीं चला पहले दिन टीम इंडिया का बल्ला:
- बेंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में नहीं चला टीम इंडिया का बल्ला।
- आज पहले दिन के मैच में टीम इंडिया के लोकेश राहुल छोड़कर बाकी सभी बल्लेबाज सस्ते में लौट गये।
शानदार प्रदर्शन आस्ट्रेलियाई गेंदबाज का:
- आज भारतीय टीम को जल्द समेटने में सबसे बड़ा हाथ आस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन लयॉन का रहा।
- वह एक-एक कर लगातार 8 विकेट झटककर टीम इंडिया को पवेलियन लौटा दिये।
- आॅस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लयॉन ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 50 रन देकर आठ विकेट झटके।
- लियॉन का यह प्रदर्शन किसी भी विदेशी गेंदबाज का भारत में अब तक का सर्वश्रेष्ठ है।
- उनसे पहले का सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण दक्षिण अफ्रीका के लांस क्लूजनर के नाम पर था।
- जिन्होंने वर्ष 1996 में कोलकाता में 64 रन देकर आठ विकेट लिए थे।
- आपको बता दें कि पुणे मैच में आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ टीम इंडिया पर भारी पड़े थे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#2017 india vs australia
#australia captain steve smith
#australia team bating
#Bangalore
#chinnaswami stadium banagalore
#David Warner
#india all out 189
#india australia test match
#India Australia Test series
#Matt Renshaw
#Nathan Lyon
#second test match
#today match end
#आस्ट्रेलिया 40 रन
#आस्ट्रेलिया टीम मैदान में
#आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ
#एम. चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम
#डेविड वॉर्नर
#दूसरा टेस्ट मैच
#नाथन लयॉन
#पहले दिन का ख्ल खत्म
#बेंगलुरू टेस्ट
#भार आस्ट्रेलिया टेस्ट मैच
#भारत 189 आल आउट
#भारत आस्ट्रेलिया सीरीज
#मैट रेनशॉ