दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत 189/10 पर अॉलआउट हो गया है। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में आज दूसरा टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त हुआ। यह मैच बेंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। भारत ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने कि निर्णय लिया था। जिसमेें टीम इंडिया का नहीं चला बल्ला। कोई बिना खाता खोले आउट हुआ तो कोई सस्ते में पवेलियन लौट गया।
नहीं चला पहले दिन टीम इंडिया बल्ला:
- बेंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में नहीं चला टीम इंडिया का बल्ला।
- आज पहले दिन के मैच में टीम इंडिया लोकेश राहुल छोड़कर सभी बल्लेबाज सस्ते में लौट गये।
- केवल लोकेश राहुल एक छोर पर बल्ला थामे हुए मैदान में टिके रहे।
बल्लेबाजों का स्कोर:
-
लोकेश राहुल – 90* रन।
- अभिनव मुकुंद -0 रन।
- चेतेश्वर पुजारा -17 रन।
- विराट कोहली -12 रन।
- अजिंक्य रहाणे -17 रन।
- करुण नायर -26 रन।
- आर अश्विन – 7 रन।
- श्रद्धिमान साहा- 1 रन।
- रविंद्र जडेजा -3 रन।
- इशांत शर्मा -o रन।
- उमेश यादव -0 रन।
पहले टेस्ट मैच में मिल चुकी है करारी हार:
- भारत इंग्लैंड टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत पहला मैच बहुत बुरी तरह से हार चुका है।
- पुणे में पहले मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत को 333 रन से भारी मात दी थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#all out 189 run
#Chinnaswamy Stadium Bangalore
#decond test match
#end
#first day match
#India Australia Test series
#not give best performer
#team india bad perform tody
#आलआउट189 रन
#एम चिन्नास्वामी स्टेडियम
#दूसरा टेस्ट मैच
#नहीं चला टीम इंडिया का बल्ला
#पहला दिन
#बेंगलूरू
#भारत आस्ट्रेलिया टेस्ट मैच