भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में आज दूसरा टेस्ट मैच बेंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमेें टीम इंडिया को पहले दिन के मैच में एक के बाद एक झटका लग रहा है। दूसरे टेस्ट मैच में भारत टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अबतक 9 विकेट गवां चुका है। टीम इंडिया 9 विकेट के नुकसान पर 168 रन पर खेल रही है। भारत का स्कोर 189/9 है।
नहीं चल रहा टीम इंडिया बल्ला:
- बेंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में नहीं चल रहा टीम इंडिया का बल्ला।
- एक-एक कर टीम इंडिया के सारे बल्लेबाज पवेलियन लौट रहे हैं।
- केवल लोकेश राहुल एक छोर पर बल्ला थामे हुए मैदान में टिक हैं।
- उन्होंने अब तक 90 रनकर क्रीज पर लगातार बने हुए हैं।
ये हुए आउट:
-
लोकेश राहुल – 90* रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
- अभिनव मुकुंद -0 रन।
- चेतेश्वर पुजारा -17 रन।
- विराट कोहली -12 रन।
- अजिंक्य रहाणे -17 रन।
- करुण नायर -26 रन।
- आर अश्विन – 7 रन।
- श्रद्धिमान साहा- 1 रन।
- रविंद्र जडेजा -3 रन।
- इशांत शर्मा -o रन।
पहले टेस्ट मैच में मिल चुकी है करारी हार:
- भारत इंग्लैंड टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत पहला मैच बहुत बुरी तरह से हार चुका है।
- पुणे में पहले मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत को 333 रन से भारी मात दी थी।
VIDEO: Why did Virat Kohli leave THAT ball? @sanjaymanjrekar explains.. https://t.co/lNUICtD7PD #INDvAUS
— BCCI (@BCCI) March 4, 2017
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें