भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रा रहा. रांची में खेले गये इस मैच में काफी कुछ देखने को मिला. पहला मैच हारने के बाद भारत ने इस सीरीज का दूसरा मैच अपने नाम किया था. तीसरा मैच ड्रा हो जाने के कारण विजेता टीम का फैसला चौथे टेस्ट में होने की संभावना है.
भारतीय खिलाड़ियों ने किया ज़बरदस्त प्रदर्शन-
- मैच की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में हुई थी.
- ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था.
- बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 451 रन बनाये थे.
- इस दौरान विराट को कंधे पर चोट भी आई थी.
- लेकिन इसके बावजूद इतने भारत के आत्मविश्वास को कोई डिगा नहीं पाया.
- भारत के बल्लेबाजों ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया.
- रांची टेस्ट के ‘मैन ऑफ़ द मैच’ बने चेतेश्वर पुजारा ने दोहरा शतक लगाया.
- साहा ने पुजारा का भरपूर साथ देते हुए शतक जड़ा था.
- इसके अलावा लोकेश राहुल, मुरली विजय और रविन्द्र जडेजा ने अर्धशतक से भारत को मजबूती दी.
- भारत ने अपनी पारी 603 रनों पर घोषित की.
- संभावना थी कि मैच ड्रा होगा और हुआ भी ऐसा ही.
- इस टेस्ट के ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ बने रविन्द्र जडेजा ने सर्वाधिक 9 विकेट अपने नाम किया.
- हालाँकि इस सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा.
- लेकिन विराट सेना के सैनिकों ने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया.
यह भी पढ़ें: India vs Australia: सीरीज में रविंद्र जड़ेजा का पसंदीदा शिकार हैं स्टीव स्मिथ
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट का नतीजा रहा ड्रा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें