टेस्ट की नंबर वन टीम भारत को टेस्ट की दूसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार मिली. पुणे में खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 333 रनों से मात दी. विराट टीम को लगातार 19 मैचों में अजेय रही टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है.
भारत को मिली शर्मनाक हार-
- भारत पिछले 19 मैचों में अजेय रहा है.
- इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 3-0, इंग्लैंड को 4-0 और बांग्लादेश को 1-0 से मात चुकी थी.
- ऐसे में टीम इंडिया के इरादे बुलंद थे.
- सबको यही लगा था की भारत यह सीरीज 4-0 या 3-1 से जीतेगा.
- पर अब ऑस्ट्रेलियाई कंगारुओं की ज़बरदस्त फॉर्म देखकर सबको अपनी राय बदलनी पड़ सकती है.
- दूसरे दिन मैच देखकर यह अनुमान लगा लिया गया था कि यह मैच पांचवें दिन से पहले समाप्त हो सकता है.
- लेकिन मैच का परिणाम तीसरे दिन टी टाइम के कुछ देर बाद ही आयेगा इसका अंदाज़ा शायद किसी को नही था.
कोहली की कप्तानी में टीम की बड़ी हार-
- होम सीरीज में विराट कोहली की कप्तानी में भारत की यह पहली हार है.
- कप्तानी करते हुए विराट की यह सबसे बड़ी हार है.
- ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर्स के सामने विराट का कमाल भी नहीं चल पाया.
- पहली पारी में कप्तान विराट शून्य तो दूसरी पारी मात्र 13 रन ही बना पाए.
- इंडिया टीम ने पहली पारी में 107 रन बनाये थे.
- दूसरी पारी में भी टीम इंडिया 105 रनों में ही ढेर हो गई.